Breaking News

21 मई अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस : करो योग रहो निरोग का उद्घोष

लखनऊ। 21 मई 2022 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर “गोमती नगर जन कल्याण महासमिति” से संबद्ध लगभग 68 उपखंड समितियों द्वारा सामूहिक योग का कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

21 मई अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस : करो योग रहो निरोग का उद्घोष

महासमिति के महासचिव ने इसका विवरण दिया. गोमती नगर विस्तार प्रखंड,विराम खंड महाकालेश्वर मंदिर, विराज खंड, विक्रांत खंड,वास्तु खंड,विनीत खंड कब्जा पार्क महाकालेश्वर मंदिर, विनय खंड पंचवटी पार्क, विकल्प खंड, विपुल खंड, विनम्र खंड शिव वाटिका पार्क, विशाल खंड, वसंत कुंज, खरगापुर में बड़ी संख्या में लोगों को योग कराया गया.

परमहंस जन कल्याण समिति में महासचिव डॉ राघवेंद्र शुक्ल द्वारा आदि अनेकों उप खंडों द्वारा सामूहिक योग का कार्यक्रम संपन्न कराया.

About reporter

Check Also

मायावती बोलीं- सरकारी स्कूलों के दाखिले में 22 लाख की गिरावट चिंतनीय, मदरसों के प्रति नजरिया बदले सरकार

लखनऊ:  बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि सरकारी स्कूलों में होने वाले दाखिले में बच्चों ...