Breaking News

भाषा विश्वविद्यालय में ‘प्रोफेशनल कम्युनिकेशन’ कार्यशाला का आयोजन

लखनऊ। ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय (KMC Bhasha Vishwavidyalaya) के अंग्रेज़ी एवं एमईएएल विभाग (Department of English and MEAL) द्वारा ‘प्रोफेशनल कम्युनिकेशन’ (Professional Communication) पर एक दिवसीय कार्यशाला (Workshop) का आयोजन अंग्रेज़ी भाषा प्रयोगशाला में किया गया। कार्यशाला का संचालन विभागाध्यक्ष प्रो तनवीर खदीजा द्वारा किया गया।

इस कार्यशाला का उद्देश्य विद्यार्थियों को कार्यस्थल पर प्रभावी संवाद कौशल विकसित करने में सहायता प्रदान करना था, जिसमें अंग्रेज़ी बोलने, ईमेल लेखन तथा साक्षात्कार की तैयारी जैसे पहलुओं पर ध्यान केंद्रित किया गया।

इस अवसर पर विभाग की फैकल्टी सदस्य डॉ शिप्रा सिंह, शिखा सिंह, मानसी बॉस तथा खालिदा ज़िया भी उपस्थित रहीं और उन्होंने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान किया। कार्यशाला में ‘भाषा-लर्निया’ (Globus) सॉफ्टवेयर की सहायता से उच्चारण अभ्यास और समूह चर्चा जैसे इंटरैक्टिव अभ्यास शामिल किए गए।

International Yoga Day: भाषा विश्वविद्यालय में योग उत्सव का आयोजन

प्रो खदीजा ने कुलगुरु प्रो अजय कुमार तनेजा जी का धन्यवाद देते हुए कहा कि यावसायिक जीवन में सशक्त संवाद कौशल के महत्व को रेखांकित करते हुए बताया कि ‘भाषा-लर्निया’ जैसे तकनीकी उपकरणों की मदद से भाषा सीखना अधिक व्यावहारिक और प्रभावी बन जाता है।

About reporter

Check Also

केन्द्रीय गृह मंत्री ने यूपी पुलिस के 60,244 पुलिस कांस्टेबलों को सौंपे नियुक्ति पत्र

नवनियुक्त पुलिसकर्मी सेवा, सुरक्षा और संवेदनशीलता के मूलमंत्र के साथ आगे बढ़ेंगे और प्रदेश में ...