Breaking News

Farmers Protest: संसद भवन के बाहर किसानों को विरोध प्रदर्शन करने की दिल्ली पुलिस ने नहीं दी इजाज़त तो हुआ ये…

तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर दिल्ली-एनसीआर के चारों बॉर्डर (टीकरी, सिंघु, शाहजहांपुर और गाजीपुर) पर किसानों का धरना जारी है। धरनारत किसानों का कहना है कि जब तक तीनों काले केंद्रीय कृषि कानून वापस नहीं ले लिए जाते हैं.

दिल्ली पुलिस भी लगातार किसानों को समझाने की कोशिश कर रही है, लेकिन किसान दिल्ली पुलिस की कोई भी बात मानने को तैयार नहीं है. वहीं विपक्ष भी किसी कानून को लेकर सदन में चर्चा की मांग कर रहा है.

कृषि कानून के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले करीब 40 किसानों के दल विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. हर दल से 5 किसान संसद मार्च के लिए जाएंगे, यानी कुल 200 किसान प्रतिदिन संसद मार्च में शामिल होंगे.

भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) ने संसद मार्च में शामिल होने वाले प्रत्येक किसान का पूरा खाका तैयार किया है.तब तक आंदोलन जारी रहेगा। इस बीच गाजीपुर बॉर्डर पर जारी कृषि कानून विरोधी धरने में शामिल एक प्रदर्शनकारी ने धमकी मिलने का आरोप लगाया है।

About News Room lko

Check Also

‘महायुति के प्रति मतदाताओं के लगाव से वोट प्रतिशत में हुई वृद्धि’, फडणवीस का सरकार बनाने का दावा

मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी ...