Breaking News

रेलवे सुरक्षा बल के 36वें स्थापना दिवस के अवसर पर बरेका रेलवे सुरक्षा बल बैरक में रेजिंग डे का आयोजन

वाराणसी। रेलवे सुरक्षा बल के 36वें स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर बनारस रेल इंजन कारखाना रेलवे सुरक्षा बल बैरक में रेजिंग डे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रेसुब के बल सदस्यों द्वारा परेड का आयोजन किया गया। रेजिंग डे परेड में रेसुब की दो टुकडियों ने भाग लिया, जिसका परेड कमांडर निरीक्षक के.एन. तिवारी रहें। रेजिंग डे के शुभ अवसर पर महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रेसुब, रणवीर सिंह चौहान मुख्य अतिथि थे। इस अवसर पर सुरक्षा आयुक्त, रेसुब अजीत कुमार शाही तथा सहायक सुरक्षा आयुक्त, रेसुब दीपक सिंह चौहान, जनसम्पर्क अधिकारी राजेश कुमार भी उपस्थित रहें। बल सदस्योंं को संबोधित करते हुए मुख्यर अतिथि ने रेसुब ईकाई के समस्त बल सदस्यों एवं उनके परिवारजन को रेसुब स्थापना दिवस की बधाई दी।

  • मुख्य अतिथि प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रणवीर सिंह चौहान ने बल सदस्यों को पूरी निष्ठां एवं लगन के साथ ही ड्यूटी करने एवं ड्यूटी के दौरान आम जनमानस के साथ मधुर व्यवहार करने के लिए प्रेरित किया।
  • कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बल सदस्यों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
  • रेजिंग डे के शुभ अवसर पर रेसुब बैरक में बने नये मेस का उद्घाटन मुख्य अतिथि द्वारा किया गया।

प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त, रेसुब ने बल सदस्यों को जानकारी दी कि 20 सितम्बर 1985 को पार्लियामेंट में एक्ट पारित कर रेलवे सुरक्षा बल को आर्म्ड फोर्स का दर्जा दिया गया। मुख्य अतिथि महोदय ने बल सदस्यों को पूरी निष्ठा एवं लगन के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वहन करने के लिए प्ररित किया। बल सदस्यों को समन्‍वय पर ध्यान देने के लिए भी प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि ड्यूटी के दौरान आम जनमानस के साथ मधुर व्यवहार करें।

इस अवसर पर बल सदस्यों की समस्याओं की जानकारी ली गयी तथा उसके निराकरण हेतु संबंधित करे निर्देशित किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा कोरोना काल में उत्कृरष्ट कार्य करने वाले बल सदस्यों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। रेजिंग डे के शुभ अवसर पर रेसुब बैरक में बने नये मेस का उद्घाटन मुख्य अतिथि द्वारा किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रभारी निरीक्षक, प्रशासन पोस्ट के. के. सिंह तथा उनकी टीम के द्वारा किया गया।

रिपोर्ट-संजय गुप्ता

About Samar Saleel

Check Also

भगवान गणेश के विधिवत पूजन अर्चन के साथ हुआ 173 पूर्वी विधानसभा चुनावी कार्यालय का उद्घाटन

लखनऊ। भगवान गणेश की विधिवत पूजा अर्चना के साथ लखनऊ पूर्वी विधानसभा चुनाव कार्यालय का ...