छुट्टियों में यात्रियों की भरमार होने से एक तरफ जहाँ यातायात प्रभावित होता है वही दूसरी तरफ ट्रेन की कमी होने से रेलवे भी प्रभावित होता है।
Railway ने होली के बाद यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर कुछ विशेष ट्रेनों का तोहफा दिया है।
Railway ने दिया होली पर स्पेशल ट्रेन
होली के बाद घर से वापसी में काफी भीड़ होती है जिसकी वजह से ट्रेनों में जगह नहीं होती। साथ ही रिजर्वेशन में वेटिंग की समस्या से भी जूझना पड़ता है। ऐसे में भारतीय रेलवे ने इस खास मौके पर कुछ स्पेशल ट्रेने चलाने का ऐलान किया है।
जानते हैं कौन-कौन सी स्पेशल ट्रेनें चलेंगी…
अजमेर-दिल्ली कैंट सुपरफास्ट
- यह विशेष ट्रेन 09627/09628 3 मार्च से शुरू होकर 31 मार्च तक चलेगी।
- यह सुपरफास्ट विशेष ट्रेन प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शनिवार को सुबह 5.45 बजे चलेगी और उसी दिन दोपहर से पहले 11.05 बजे दिल्ली कैंट पहुंचेगी।
- इसके बाद इसी दिन शाम को 04.00 बजे चलेगी।
दरभंगा-आनंद विहार टर्मिनल
- यह विशेष ट्रेन 05527/05528 4मार्च को सुबह 9:30 बजे दरभंगा से चलकर 5 मार्च को करीब 8 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।
- आनंद विहार टर्मिनल से 5 मार्च को सुबह 10:30 बजे रवाना होगी।
सहरसा-अम्बाला-सहरसा जनसाधारण
- यह विशेष ट्रेन 05533/05534 सहरसा से 4 व 8 मार्च को सायं 7 बजे चलेगी।
- इसके बाद यह 6 व 10 मार्च को तड़के 03.10 बजे अंबाला से चलेगी।
- इसमें 18 सामान्य कोच होंगे।
जयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट
- यह विशेष ट्रेन 09725/09726 ट्रेन 6 मार्च से शुरू होकर 30 मार्च तक चलेगी।
- यह 3 वातानुकूलित कुर्सीयान, 3 सामान्य कुर्सीयान एवं 4 सामान्य श्रेणी के कोच वाली होगी।
- यह प्रत्येक मंगलवार, बुधवार और शुक्रवार को सुबह 7.55 बजे चलेगी और उसी दिन दोपहर 01.20 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी।
- इसके बाद इसी दिन दोपहर ढाई बजे चलेगी और रात 8 बजे जयपुर पहुंचेगी।