Breaking News

वेस्टइंडीज के दौरे पर टीम इंडिया के लिए बारिश बनी बड़ी मुसीबत, खिलाडियों ने शुरू किया पहला इंडोर प्रैक्टिस सेशन

भारतीय टीम शुक्रवार को वेस्टइंडीज के दौरे की शुरुआत करेगी. दौरे की शुरुआत तीन वनडे मैचों की सीरीज के साथ होगी वहीं इसके बाद पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी.जैसे ही टीम पोर्ट ऑफ स्पेन पहुंचने वाली थी, उसके आधे घंटे पहले से वहां बारिश होनी शुरू हो गई. उससे पहले वहां खिली हुई धूप थी और मौसम साफ था.

भारतीय टीम को भागते हुए ड्रेसिंग रूम में जाना पड़ा, हालांकि सभी खिलाड़ी बारिश का आनंद उठा रहे थे.बारिश को देखते हुए टीम ने तो पहले इंतजार किया कि बारिश बंद हो और मौसम साफ हो जाए, टीम इंडिया अपना पहला इंडोर प्रैक्टिस सेशन शुरू की.प्रैक्टिस के लिए सबसे पहले श्रेयस अय्यर और ऋतुराज गायकवाड नेट्स पर गए. वहीं बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ भी वहां पहुंचे और प्रैक्टिस शुरू की.

कहां खेला जाएगा भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे मैच?

भारत और वेस्टइंडीज के बीच ये मुकाबला त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा.

कब शुरू होगा भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे मैच?

भारत और वेस्टइंडीज के बीच ये मुकाबला शाम 07:00 बजे शुरू होगा, जबकि मैच का टॉस दोपहर 06:30 बजे होगा.

कहां देख सकते हैं भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहले वनडे मैच का लाइव टेलीकास्ट?

भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले इस मुकाबले को डीडी स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं.

About News Room lko

Check Also

गुकेश के पास होगा सबसे युवा विश्व चैंपियन बनने का मौका, लिरेन से मिलेगी चुनौती

भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश सोमवार से होने वाले विश्व शतरंज चैंपियनशिप के लिए तैयार हैं ...