World Test Championship: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र का आगाज हो चुका है। अब तक कुल 6 टीमें अपने अपने मुकाबले खेल चुकी हैं, लेकिन अंक तालिका में खाता केवल 4 का ही खुला है। इस बीच साउथ अफ्रीका की टीम ने जिम्बाब्वे को एक अहम टेस्ट मैच में हरा दिया, लेकिन इसके बाद भी अभी तक साउथ अफ्रीका का खाता विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका में खाता नहीं खुला है। आखिर ऐसा क्यों हुआ, चलिए आपको बताते हैं।
अभी ऐसी है डब्ल्यूटीसी अंक तालिका
दरअसल वर्ल्ड टेस्ट चैंपिनशिप के इस नए चक्र में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, श्रीलंका, बांग्लादेश, भारत और वेस्टइंडीज की टीमें अपने अपने मैच खेल चुकी हैं। इस वक्त ऑस्ट्रेलियाई टीम 12 अंक और 100 पीसीटी के साथ पहले नंबर की कुर्सी पर काबिज है। वहीं इंग्लैंड के भी 12 अंक हैं और पीसीटी 100 का है। ये टीम फिलहाल दूसरे नंबर पर है। श्रीलंका के पास अंक तो अब 16 हो गए हैं, जो ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड से ज्यादा हैं, लेकिन टीम का पीसीटी केवल 66.670 का है, इसलिए उसे तीसरे नंबर पर रखा गया है।
भारत और वेस्टइंडीज का खाता खुलना बाकी
बांग्लादेश के पास चार अंक हैं और उसका पीसीटी 16.67 का है। टीम इस वक्त नंबर चार पर है। भारत और वेस्टइंडीज दो ऐसी टीमें हैं, जो अपना अपना एक एक मैच खेल चुकी हैं, लेकिन जीत दर्ज ना कर पाने के कारण उनका खाता अंक तालिका में नहीं खुला है। अब बात करते हैं साउथ अफ्रीका की, जिसने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को हराकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया है।
साउथ अफ्रीका को इसलिए नहीं हुआ फायदा
साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज हो चुका है, जिसका पहला मुकाबला साउथ अफ्रीका ने बड़े ही आराम से अपने नाम कर लिया है, लेकिन इसके बाद भी टीम की एंट्री अभी तक डब्ल्यूटीसी अंक तालिका में नहीं हुई है। इसकी वजह ये है कि जिम्बाब्वे की टीम जो भी टेस्ट खेलती है, वो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा नहीं हैं, क्योंकि जिम्बाब्वे की रैंकिंग नीचे की है, वहीं विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में टॉप की 9 टीमें ही हिस्सा लेती हैं। यानी साउथ अफ्रीका को इस जीत का फायदा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में नहीं मिला है। टीम अगर अगला मैच भी जीत जाएगी तो भी कोई असर नहीं पड़ेगा। जब टॉप 9 टीमों के बीच मुकाबला होगा, तभी उसकी जीत हार का असर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका पर होगा।