भीषण गर्मी के बीच दिल्ली और आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए राहत की खबर है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज फिर से दिल्ली-एनसीआर और आसपास के इलाकों में बारिश हो सकती है. लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.
मौसम विभाग की ओर से इस बार पिछले सालों के मुकाबले कई गुना अच्छी बारिश की भविष्यवाणी की जा रही थी। ऐसे में किसानों के चेहरे खिले हुए थे। वह जून के अंतिम सप्ताह तक धान की रोपाई करने की तैयारी कर रहे थे।
जिला बागवानी अधिकारी डा. रामस्वरूप पूनिया ने बताया कि जिन खेतों में सिचाई पर्याप्त हैं, उनमें धान को छोड़कर उगाई गई अन्य फसलों व सब्जियों के लिए सूखा मौसम भी फायदेमंद ही है। बरसात से सिचाई की पूर्ति तो हो जाएगी, लेकिन साथ ही बीमारियां बढ़ने की संभावना भी बढ़ जाती है। इसलिए यह मौसम भी फसलों के अनुकूल है।
जून में भी महज 23.44 एमएम ही बारिश हुई थी। अब जुलाई में भी 10 दिन का समय निकल चुका है, लेकिन अब तक बारिश नहीं हुई है, जबकि अन्य सालों में जुलाई में बारिश की शुरुआत हो जाती थी। बारिश न होने के चलते लोग परेशान हैं। सभी को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है।