रायबरेली। सताँव गुरूबक्शगंज स्थित परिसर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने पथ संचलन का कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर संघ के रायबरेली के विभाग प्रचारक Raj Kishor राजकिशोर ने लोगों को संघ से अवगत कराया।
संघ समाज के हर वर्ग को जोड़ता है : Raj Kishor
पथ संचलन में संघ के रायबरेली विभाग प्रचारक Raj Kishor राज किशोर नें कहा कि ‘भारत माता की जय’ उद्घोष संघ का मूलमंत्र है। इस जयघोष करने वाले व्यक्ति को माँ भारती असीम शक्ति प्रदान करती है।
उन्होने कहा कि “संघ का कार्य समाज के हर वर्ग को जोड़ना है, व्यक्ति को दीपक बनकर समाज को उजाला देना चाहिए।”
पथ संचलन कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मोहन सिंह नें स्वयंसेवक संघ द्वारा समाज तथा देश के लिए किये जा रहे कार्यो की विस्तार से चर्चा की। संघ के अन्य स्वयंसेवकों ने भी इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किये।
समुदाय को सामाजिक समर्पण के साथ राष्ट्रीय हितों के लिए जीना होगा,तभी संस्कारों व संस्कृति की रक्षा सुरक्षा संभव है : मोहन सिंह
गुरूबक्शगंज चौराहे से शुरू किया गया पथ संचलन
गुरूबक्शगंज चौराहे से पथ संचलन का कार्य शुरू हुआ जो,गुरूबक्शगंज बाजार से ओनई कोठी,थाना व चौराहा गुरूबक्शगंज,खीरों मार्ग पर कमला बाल विद्या मन्दिर होते हुए लखनऊ राजमार्ग पर पहुंचा।यहाँ से पथ संचलन सीधे अवधेश्वर विद्यालय पहुंचा।
- पथ संचलन में शामिल स्वयंसेवकों पर रास्ते भर लोगों नें पुष्प वर्षा की।
- गुरुबख्शगंज चौराहे पर विजय दीक्षित की अगुआई में दर्जनों महिलाओं व पुरुषों द्वारा स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन किया गया।
रिपोर्ट – दुर्गेश मिश्रा
ये भी पढ़ें – RSS : संघ नहीं चाहता कांग्रेस मुक्त भारत