Breaking News

भारत और ताइवान में फिर कांपी धरती, भूकंप के तेज झटकों से सहमे लोग

International Desk। गुरुवार को सुबह एक बार फिर धरती भूकंप (Earthquake) के झटकों (Tremors) से कांप गई। ताइवान (Taiwan) और भारत के गुजरात (Gujarat) में भूकंप (Earthquake) के तेज झटके महसूस किए गए। गुजरात (Gujarat) के सौराष्ट्र (Saurashtra) स्थित अमरेली शहर (Amreli City) में भूकंप के झटकों से अफरा-तफरी का माहौल (Atmosphere of Panic) बन गया। इसी तरह ताइवान के ताइतुंग काउंटी के समुद्र में 5.2 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप के ते झटकों को पूर्वी चीन (East China) समेत अन्य इलाकों में भी महसूस किया गया।

गुजरात के सौराष्ट्र में गुरुवार की सुबह अचानक भूकंप के झटके महसूस हुए। तेज झटकों से अमरेली शहर में लोग डर कर घरों से भागने लगे। इतने कम अंतराल में दोबारा और तीबारा भूकंप आने से लोगों को किसी अनहोनी की आशंका भी हो रही है। हालांकि, अब तक इस भूकंप से किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।

गुजरात सरकार की वेबसाइट इंस्टिट्यूट ऑफ सिस्मोलॉजिकल रिसर्च के अनुसार, भूकंप की तीव्रता 3.2 मापी गई, जबकि इसकी गहराई धरती के भीतर 6.4 किलोमीटर थी। इस भूकंप का केंद्र अमरेली में स्थित था। इससे पहले गुजरात के कच्छ में मंगलवार को भी दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

पीएम मोदी ने गंगा तलाव में अर्पित किया महाकुंभ का पवित्र जल, पूजा-अर्चना भी की; विश्व को दिया संदेश

इसी तरह ताइवान में भी भूकंप के तेज झटकों से लोग दहशत में आ गए। जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (GFZ) के अनुसार ताइवान में भूकंप की तीव्रता 5.6 थी और इसका केंद्र 16 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था। ताइवान में इससे पहले 21 जनवरी को भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, जिसमें दर्जनों लोग घायल हुए थे।

About reporter

Check Also

ट्रेन हाईजैक: पाकिस्तानी सेना ने ऑपरेशन पूरा होने का किया दावा, BLA बोला- अब भी 154 बंधक हमारे कब्जे में

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में मंगलवार को हुए ट्रेन हाईजैक का मामला उलझता जा रहा है ...