Breaking News

यूपी के चुनाव परिणाम पर राकेश टिकैत ने खड़े किये सवाल कहा-“जनता ने तो वोट दिया नहीं ये तो मशीन का वोट हैं”

उत्तर प्रदेश के चुनाव परिणाम आ रहे हैं निर्वाचन आयोग के अनुसार 284 सीटों पर रुझान आ चुके हैं. बीजेपी 172, कांग्रेस 4, सपा 81, सुभासपा 1, अपना दल सोनेलाल 9, बसपा 3 और जदयू 1 सीट पर आगे हैं.

भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार तो किसी ना किसी की बनेगी. हमारा काम आंदोलन का है. आंदोलन की वजह से ही सभी राजनीतिक दलों किसानों को अपने एजेंडे में रखा. हमारा काम यही है राजनतीकि दल किसानों को ना भूलें.

पश्चिमी यूपी में बीजेपी के अच्छे प्रभाव पर राकेश टिकैत ने कहा कि जनता ने तो वोट दिया नहीं. क्या हो रहा है इसकी जानकारी नहीं है. ये तो मशीन का वोट है. अब चुनाव बैलेट से होना चाहिए.

उन्होंने कहा कि कृषि कानूनों को वापस लेने का सकारात्मक असर पड़ा. अमित मालवीय ने कहा कि पश्चिमी यूपी के लोग दंगे और कानून व्यवस्था का मुद्दा नहीं भूले. योगी सरकार ने स्थितियां बेहतर की. उन्होंने कहा कि लोगों तक सरकार की योजनाएं पहुंची.

 

About News Room lko

Check Also

वाईएस जगन मोहन रेड्डी का दावा- आंध्र प्रदेश पर बढ़ा वित्तीय संकट, CAG के आंकड़ों का हवाला दिया

अमरावती:  आंध्र प्रदेश के विपक्षी नेता वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने शनिवार को दावा किया ...