Breaking News

बिग बॉस 15 में एक बार फिर देखने को मिला Rakhi Sawant का ‘जूली अवतार’, यहाँ देखें डरावना वीडियो

सलमान खान  के शो बिग बॉस एक बार फिर राखी सावंत  का जूली अवतार देखने को मिलेगा. राखी एक बार फिर अपने इस अवतार से घरवालों को परेशान करते हुए दिखाई देंगे.

राखी के जूली अवतार को देखकर जहां तेजस्वी  डर की वजह से बुरी तरह चिल्लाने लगती हैं तो वहीं जूली, शमिता शेट्टी से भी बात करती हैं. जूली बताती है कि वो 200 साल के बिग बॉस के घर में भटक रही हैं.

कलर्स टीवी ने बिग बॉस के इस एपिसोड का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें राखी का डरावना जूली अवतार देखा जा सकता है. राखी, शमिता से कहती हैं कि मैं जूली हूं, इस पर शमिता उनसे पूछती हैं कि आप कहां से आई हो.

200 साल से हूं मैं यहां, तब ये सबकुछ नहीं था यहां पर…यहा पर सिर्फ मैं और राकेश थे. राकेश का नाम सुनते ही शमिता को हंसी आ जाती है. लेकिन इससे भी ज्यादा मजा तब आता है जब राखी तेजस्वी के सामने जाती हैं.

राखी का ये अवतार बिग बॉस 14 में भी दिखाई दिया था. उस दौरान तो किसी को इस बारे में पता भी नहीं था, जिसके बाद सभी घरवाले उन्हें देखकर बुरी तरह घबरा गए थे.

About News Room lko

Check Also

अनुराग कश्यप ने साझा किया एक दिलचस्प किस्सा, जब उनके घर में घुस आया था एक अजनबी और फिर..

अनुराग कश्यप हिंदी सिनेमा के मशहूर निर्देशक हैं। उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों का निर्देशन किया ...