Breaking News

आईटीआई लखनऊ में कैम्पस प्लेसमेन्ट, रोजगार मेला 06 तथा 07 अप्रैल को

लखनऊ। मिशन रोजगार योजनान्तर्गत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज लखनऊ में कैम्पस प्लेसमेन्ट/रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। उक्त मेले की जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य, आर.एन. त्रिपाठी ने बताया कि यह मेला 06 तथा 07 अप्रैल को समय प्रात: 09:00 बजे से आयोजित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस मेले में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष से 23 वर्ष होनी चाहिए।

ट्रेनिंग काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट अधिकारी एम.ए. खाँ ने बताया कि कम्पनी टाटा मोटर्स लि., गुजरात द्वारा इस मेले में प्रतिभाग कर 1000 पदों पर लोगों का चयन किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि 06 अप्रैल के लिए तकनीकि योग्यता राजकीय आईटीआई अथवा निजी आईटीआई के व्यवसाय इलेक्ट्रिशियन, आटोमोटिव मैन्यूफैक्चरिंग, सर्टिफिकेट कोर्स आफ मशीनिष्ट टूल्स रूम, डीजल मैकेनिक, ड्राफ्ट्स मैन (मैकेनिकल), इलेक्ट्रानिक मैकेनिक, जनरल मैकेनिक, इनफॉरमेंशन एण्ड कम्युनिकेशन टैक्नॉलाजी सिस्टम मैनटेनेंस, इन्स्टूमैंट मैकेनिक, मैकेनिस्ट, मैकेनिस्ट (ग्राइंडर) से उत्तीर्ण अभ्यर्थी ही प्लेसमेंट मे प्रतिभाग करने के पात्र होंगे।

ट्रेनिंग काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट अधिकारी ने बताया कि 07 अप्रैल के लिए तकनीकि योग्यता राजकीय आईटीआई अथवा निजी आईटीआई के व्यवसाय फीटर, मैनटेनेंस मैकेनिक (कैमिकल प्लांट), मैकेनिक मशीन टूल्स मैनटेंन्स, मैकेनिक मोटर व्हीकल्स, मैकेनिक रेडियो एण्ड टेलीविजन, मैकेनिक (रेफ्रिजेशन एण्ड एयर कंडीशन), पेन्टर जनरल, रेफ्रिजेशन एण्ड एयर कंडीशन टेक्नीशियन, टेक्नीशियन मेक्ट्रोनिक्स, मरीन फीटर, टेक्नीशियन मेडिकल इलेक्ट्रानिक्स, टूल्स एण्ड डाई मेकर (प्रेस टूल, जिक्स एण्ड फिक्सर), टर्नर, वायरमैन से उत्तीर्ण अभ्यर्थी ही प्लेसमेंट मे प्रतिभाग करने के पात्र होंगे। प्रधानाचार्य, आर.एन. त्रिपाठी ने बताया कि चयन की प्रक्रिया के अन्तर्गत 60 नम्बर की लिखित परीक्षा होगी जो 70 मिनट की होगी। इस लिखित परीक्षा में 10 वी. कक्षा स्तर के प्रश्न पूछे जायेंगे। कैम्पस प्लेसमेन्ट/रोजगार मेला से संबधित विस्तृत जानकारी हेतु संस्थान के प्लेसमेंट अनुभाग के दूरभाष नं0- 0522-7118462 पर प्रात: 09 बजे से शाम 05 बजे तक सम्पर्क कर सकते है।

रिपोर्ट-दयाशंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

Lucknow University: डॉ किरण लता डंगवाल यूनेस्को के अंतर्राष्ट्रीय ऑनलाइन OE4BW कार्यक्रम के लिए चयन चयनित

Lucknow। शिक्षाशास्त्र विभाग (Pedagogy Department) लखनऊ विश्वविद्यालय की डॉ किरण लता डंगवाल (Dr Kiran Lata ...