Breaking News

एक कोरोना संक्रमित मिलने के बाद रामविलास पासवान का कार्यालय दो दिन के लिये सील

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के कार्यालय में एक कोरोना पॉजिटिव स्टाफ मिलने के बाद मध्य दिल्ली स्थित कृषि भवन स्थित उनके मंत्रालय के एक हिस्से को सील कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी विभाग में एक अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

एक आधिकारिक आदेश में कहा गया है कि हाल ही में पशुपालन और डेयरी विभाग में पाए गए एक कोरोना मामले के कारण, यह निर्णय लिया गया है कि कृषि भवन में खाद्य और सार्वजनिक वितरण कार्यालय 19 मई और 20 मई को सैनिटाइजेशन के लिए बंद रहेगा.

पासवान के मंत्रालय के अंतर्गत दो विभाग हैं, जिनमें खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग और उपभोक्ता मामला का विभाग शामिल है. नई दिल्ली में राजपथ क्षेत्र में स्थित कृषि भवन में कृषि, ग्रामीण विकास और पंचायती राज सहित कई अन्य मंत्रालय भी हैं.

इससे पहले राष्ट्रीय राजधानी में नीति आयोग इमारत को 28 अप्रैल को एक कर्मचारी के पॉजिटिव पाए जाने के बाद परीक्षण के बाद सील कर दिया गया था. 5 मई को शास्त्री भवन की एक मंजिल को मंत्रालय के एक अधिकारी द्वारा संक्रमित पाए जाने के बाद सील कर दिया गया था.

About Aditya Jaiswal

Check Also

क्या सुप्रिया श्रीनेत ने मारे गए नक्सलियों को बताया शहीद?, BJP ने लगाया कांग्रेस पर बड़ा आरोप

नई दिल्ली : चुनाव शुरू होने में अब कुछ ही घंटे शेष रह गए हैं। ऐसे ...