युवा एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अल्पेश ठाकुर विधायक गुजरात, प्रदेश अध्यक्ष लोकेंद्र गुर्जर ने Ranu Meena रानू मीणा को ओबीसी एससी एसटी युवा एकता मंच का गुना जिले का अध्यक्ष नियुक्त किया।
Ranu Meena : दलित, आदिवासी युवाओं में उत्साह
मीणा की नियुक्ति पर पिछड़े, दलित, आदिवासी युवाओं में उत्साह है क्योंकि पूर्व में भी मीणा युवाओं की लड़ाई सरकार से लड़ते आए हैं। मीणा को बधाई एवं शुभकामना देने में प्रमुख रुप से देवेंद्र दीतलवाड़ा युवा कांग्रेस अध्यक्ष, राजेश भील, भीकम सिंह अहिरवार, शिवराज मीणा, रोहित मीणा, देवेंद्र मीणा, दीपक शिल्पकार, गोविंद मीणा आदि ने बधाई दी।
ये भी पढ़ें – Sikh : एक अलग जातीय समूह में होंगे शामिल
