Breaking News

SBI ग्राहकों के लिए बुरी खबर, बैंक ने ब्याज दरों में की कटौती

देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के ग्राहकोें के लिए बुरी खबर है। दरअसल बैंक ने ब्याज दरों में बदलाव किया है। बैंक ने लंबी अवधि की रिटेल टर्म और बल्क डिपॉजिट स्कीमों पर दिए जाने वाले ब्याज में कटौती की है। SBI ने रिटेल जमा दरों में 0.20% की कटौती की है। वहीं रिटेल बल्क जमा दरों में 0.35% की कटौती की है।

ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, 2 करोड़ रुपये से रिटेल डोमेस्टिक टर्म डिपॉजिट स्कीमों पर 1 अगस्त से कम ब्याज मिलेगा। एसबीआई ने डिपॉजिट दरों में जो बदलाव किए गए है वो 1 अगस्त 2019 से लागू होंगे। वहीं, 2 करोड़ रुपये से कम के रिटेल डोमेस्टिक टर्म डिपॉजिट पर 2-3 साल की जमा योजना पर ब्याज दर को 6.75 प्रतिशत से घटाकर 6.70 प्रतिशत किया गया है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज की दर को 7.25 प्रतिशत से घटाकर 7.20 प्रतिशत कर दिया गया है।

इसी तरह 3-5 वर्ष की जमा योजना पर ब्याज दर को 6.70 प्रतिशत से घटाकर 6.60 प्रतिशत किया गया है। इसमें वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर को 7.20 प्रतिशत से घटाकर 7.10 प्रतिशत किया गया है। बैंक ने 5-10 वर्ष तक की जमा योजना पर ब्याज दर को 6.60 प्रतिशत से कम कर 6.50 प्रतिशत किया है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए दर को 7.10 प्रतिशत से घटाकर 7.00 प्रतिशत किया है।

2 करोड़ रुपए से लेकर 10 करोड़ रुपए यानी डोमेस्टिक बल्क टर्म डिपॉजिट के तहत 2-3 वर्ष अवधि की जमा योजना पर ब्याज की दर को 6.75 प्रतिशत से कम होकर 6.70 प्रतिशत किया गया है और इसमें वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज की दर को 7.25 प्रतिशत से घटाकर 7.20 प्रतिशत किया गया है। वहीं 3 से 5 साल अवधि की जमा स्कीम पर ब्याज दर 6.80 फीसदी से घटाकर 6.60 फीसदी किया गया है और इसमें सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज दर को 7.30 फीसदी से घटाकर 7.10 फीसदी कर दिया गया है। 5 से 10 वर्ष अवधि की जमा योजना पर ब्याज दर 6.85 फीसदी से घटाकर 6.50 फीसदी जबकि सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज दर 7.35 फीसदी से घटाकर 7 फीसदी कर दिया गया है।

About Aditya Jaiswal

Check Also

गोदरेज इंटेरियो ने त्योहारी सीजन में दर्ज की 25% की वृद्धि, होम पर्सनलाइजेशन पर मजबूत उपभोक्ता फोकस का संकेत

मुंबई। गोदरेज एंड बॉयस के भारत के अग्रणी होम और ऑफिस फर्नीचर ब्रांड्स में से ...