Breaking News

केराकत में बैंक चेकिंग कर दिलाया जा रहा सुरक्षा का एहसास एवं सम्बन्धित को दिए जा रहे आवश्यक दिशा-निर्देश

जौनपुर (केराकत)। जनपद के केराकत में बैंक चेकिंग कर दिलाया जा रहा सुरक्षा का एहसास एवं सम्बन्धित को दिए जा रहे आवश्यक दिशा-निर्देश

पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में केराकत थाना प्रभारि लक्ष्मण पर्वत द्वारा अपने थाना/चौकी क्षेत्र में पड़ने वाले बैंको/एटीएम/वित्तीय संस्थानों में लगे सीसीटीवी, सायरन व संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों/वस्तुओं की लगातार चेकिंग की जा रही है।

वहां उपस्थित लोगों को सुरक्षा की जानकारी देते हुए जागरूक व सतर्क रहने हेतु प्रेरित किया जा रहा, साथ ही साथ आस-पास स्थित दुकानों, होटल, चाय-पान आदि के दुकानदारों को निर्देशित किया जा रहा कि दुकान पर अनावश्यक भीड़ न लगाएं और न हीं अनावश्यक लोगों को बैठने दें एवं किसी भी संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु के दिखने पर तत्काल पुलिस को सूचना देनें हेतु निर्देशित किया गया।

रिपोर्ट-जयहिंद यादव

About reporter

Check Also

देर रात प्रयागराज-नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस में बैठने के लिए धक्का-मुक्की, अब हालात सामान्य

अलीगढ़। अलीगढ़ रेलवे स्टेशन (Aligarh Railway Station) पर प्रयागराज एक्सप्रेस और नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस में ...