Breaking News

गाजियाबाद में विजय जुलूस को लेकर प्रशासन ने प्रत्याशियों और वोटिंग अधिकारियों के लिए जारी की ये गाइडलाइन

उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में मतदान हुए हैं और 10 मार्च को इन चुनावों के परिणाम सामने आने वाले हैं. गाजियाबाद की 5 विधानसभा सीटों पर पहले चरण में ही मतदान हुआ था, जिसके बाद अब प्रत्याशियों के जीत और हार पर कल मुहर लग जाएगी. 10 मार्च को होने वाली वोटों की गिनती को लेकर प्रशासन ने प्रत्याशियों और वोटिंग करने वाले अधिकारियों के लिए कुछ गाइडलाइन जारी की है.

चुनाव आयोग ने प्रेस कांफ्रेंस करके यह जानकारी दी थी की चुनाव को कोरोना गाइडलाइन के तहत करवाया जाएगा और कोई भी प्रत्याशी जीत के बाद विजय जुलूस नही निकाल सकता है, गाजियाबाद के डीएम राकेश कुमार सिंह ने बताया की वोट की गिनती हो जाने के बाद विजयी प्रत्याशियों को विजय जुलूस नहीं निकालना है.

डीएम ने बताया की ईवीएम से पहले पोस्टल बैलेट की सुबह 8 बजे से गिनती होगी, उसके बाद आधे घंटे बाद ईवीएम की गिनती शुरू की जाएगी, इस दौरान वोटों की गिनती में शामिल कोई भी व्यक्ति अपनी टेबल से दूसरे टेबल नहीं घूम सकता है.

 

About News Room lko

Check Also

रोटरी क्लब ने पत्रकार बंधुओं के संग मनाया रंगोत्सव, अंगवस्त्रम, स्मृति चिन्ह, मिष्ठान एवं होली किट देकर किया सम्मानित

कुशीनगर (मुन्ना राय)। रोटरी क्लब कुशीनगर (Rotary Club Kushinagar,) के तत्वावधान में गुरुवार को कसया ...