Breaking News

रोहित शर्मा ने 85 रनों की तूफानी पारी खेलकर फैंस को दिया तोहफा

अपने 100वें टी-20 मैच में ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा ने 85 रनों की तूफानी पारी खेलकर फैंस को जीत का तोहफा दे दिया. रोहित की पारी के दम पर टीम इंडिया ने बांग्लादेश को दूसरे टी-20 मैच में 8 विकेट से मात देकर 3 मैचों की टी-20 सीरीज 1-1 से बराबर कर ली. 10 नवंबर को नागपुर में खेला जाने वाला तीसरा और आखिरी मैच निर्णायक बन गया है. बांग्लादेश के खिलाफ राजकोट में खेला गया दूसरा टी-20 मैच रोहित शर्मा के करियर का 100वां टी-20 इंटरनेशनल मैच था.

रोहित शर्मा भारत के लिए सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलने के मामले में महेंद्र सिंह धोनी को पहले ही पीछे छोड़ चुके हैं. लेकिन अब वह दुनिया में सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के राजकोट टी-20 मैच में धमाकेदार 85 रनों की पारी खेली. रोहित शर्मा ने 43 गेंदों में नाबाद 85 रनों की पारी खेली है, जिसमें 6 छक्के और 6 चौके भी शामिल थे.

About News Room lko

Check Also

पाकिस्तान क्रिकेट में ड्रामा जारी, दामाद शाहीन को कप्तानी से हटाने की खबरों पर भड़के अफरीदी

पाकिस्तान क्रिकेट में एक बार फिर से कप्तान को लेकर ड्रामा जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स ...