Breaking News

रोटरी उदय ने किया रोटरी इंटरनेशनल अध्यक्षा का किया स्वागत एव अभिनंदन

वाराणसी। आज रोटरी इंटरनेशनल की डिस्ट्रिक्ट 3120 के विशेष आमंत्रण पर रुद्राक्ष कन्वेशन सेंटर में रोटरी क्लब द्वारा अंतर्राष्ट्रीय समाजिक संस्था रोटरी इंटरनेशनल की अध्यक्षा कनाडा निवासी जेनीफर इ जोंन्स को क्लब के चार्टर अध्यक्ष सचिन मिश्रा और क्लब के वर्तमान अध्यक्ष अजय दुबे ने खूबसूरत पोत्रैट कैनवास पेंटिंग देकर उनके काशी आगमन पर जोरदार स्वागत अभिनन्दन किया।

रोटरी उदय ने किया रोटरी इंटरनेशनल अध्यक्षा का किया स्वागत एव अभिनंदन

उनके साथ में अन्य रोटेरियन साथी में उपाध्यक्ष विजय त्रिपाठी, ऋषि उपाध्याय, ऋषभ राज, प्रिया मिश्रा, इंदु दुबे, भावना विश्वास आदि लोग उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम को होस्ट किया है रोटरी सेंट्रल द्वारा और सभी पूर्व मण्डलाध्यक्ष की गरिमामयी उपस्थिति से पूरा हाल जेनीफर जोंन्स के स्वागत के लिए भरा रहा। जेनीफर ने अपने शानदार स्वागत उधबोधन से सभी का मन मोहा और सभी का हृदय से अभिनंदन कर धन्यवाद दिया।

About reporter

Check Also

स्पेस एजुकेशन हब बनाने के प्रयास

लखनऊ। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में राजभवन पर अंतरिक्ष विज्ञान शिक्षा संवर्द्धन कार्यक्रम ‘आविष्कार‘ ...