सहारनपुर। सहारनपुर जिले में थाना फतेहपुर के अन्तर्गत देहरादून राजमार्ग पर बच्चों को स्कूल ले जा रहे एक बैटरी रिक्शा को उत्तराखण्ड रोडवेज की बस ने टक्कर मार दी जिससे एक स्कूली छात्रा की मौत हो गई तथा कई अन्य बच्चे घायल हो गये । घटना के विरोध में क्षेत्रवासियों ने राजमार्ग पर जाम लगा दिया जिससे वाहनों की लम्बी लाइन लग गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल बच्चों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया।
सहारनपुर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि
सहारनपुर पुलिस अधीक्षक (देहात) विद्या सागर मिश्रा ने बताया कि आज कस्बा छुटमलपुर से ई रिक्शा में सवार होकर स्कूली बच्चे फतेहपुर स्थित एक स्कूल जा रहे थे कि तभी पीछे से आ रही उत्तराखण्ड रोडवेज की बस ने इस बैटरी रिक्शा को टक्कर मार दी जिससे ऑटोरिक्शा पलटकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
हादसे में सुहालिया नाम की बच्ची की मौत हो गई और आधा दर्जन से अधिक स्कूली बच्चे घायल हो गये। उन्होंने बताया कि घायलों को तुरन्त प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र ले जाया गया। दो बच्चों को गम्भीर हालत में हायर सेन्टर रेफर किया गया।
घटना से क्षुब्ध क्षेत्रवासियों ने मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया जिससे दूर -दूर तक वाहनों की लम्बी लाइन लग गई। हादसे के बाद बस चालक बस को वहीं छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है।