SAIL Recruitment 2019: भारत सरकार की महारत्न कंपनी “स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAIL)” ने कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किए हैं। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु पद के मुताबिक 28 साल और 37 साल निर्धारित की गई है जबकि रिज़र्व केटेगरी के कैंडिडेट्स को आयु में छूट भी दी जाएगी। इस वैकेंसी के माध्यम से SAIL, राउरकेला में मेडिकल एक्जीक्यूटिव और पैरामेडिकल स्टाफ के पदों पर भर्ती की जाएगी। योग्य उम्मीदवार सेल की ऑफिशियल वेबसाइट sail.co.in के माध्यम से 20 अगस्त 2019 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तिथि- 25 जुलाई 2019
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख होने की तिथि- 20 अगस्त 2019
वैकेंसी डिटेल्स
मेडिकल एग्जीक्यूटिव (स्पेशलिस्ट) – 23 पद
पैरामेडिकल स्टाफ – 338 पद
शैक्षणिक योग्यता
मेडिकल एग्जीक्यूटिव (स्पेशलिस्ट) -किसी मान्यताप्राप्त संस्थान / यूनिवर्सिटी से संबंधित डिसिप्लिन में एमडी / एमएस / डीएनबी।
मेडिकल ऑफिसर : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमबीबीएस.
जूनियर मैनेजर (बायो-मेडिकल) – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर डिग्री.जूनियर मैनेजर (बायो-स्टेटिस्टिक्स) – मैथमेटिक्स /स्टेटिस्टिक्स में एम.एस.सी. (पूर्णकालिक) के साथ किसी मान्यता प्राप्त हॉस्पिटल से मेडिकल रिकार्ड कीपिंग ऑफिसर/बायो स्टैटिसटिशियन के रूप में एक साल का पोस्ट क्वालिफिकेशन अनुभव.
नर्सिंग सिस्टर – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से नर्सिंग में बी.एस.सी.
लेबोरेटरी टेक्निशियन मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी में बी.एस.सी.
आवेदन शुल्क
सामान्य/ओबीसी- 700/-रूपये
SC/ST/PWD उम्मीदवारों के लिए- 100/- रूपये
आयु सीमा
स्पेशलिस्ट – 18 से 37 वर्ष
मेडिकल ऑफिसर, जूनियर मैनेजर, मेडिकल ऑफिसर और अन्य पद – 18 से 28 वर्ष