यह तो सभी जानते हैं कि बॉलीवुड में कटरीना कैफ को सलमान खान ने ही लॉन्च किया और उसके बाद से कटरीना दर्शकों के दिल में बस गई। इस एक्ट्रेस को अपनी खराब हिंदी की वजह से कई बार ट्रोल होना पड़ा लेकिन अपनी मेहनत और लगन से वह आज बॉलीवुड की लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक है। 15 साल पहले बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और कटरीना कैफ एक-दूसरे से मिले थे। यह खुलासा खुद सलमान खान ने किया है।
सलमान और कटरीना के रिश्ते को लेकर हमेशा अफवाहें उड़ती रही है लेकिन दोनों ने इसे कभी नहीं स्वीकारा। हालांकि एक-दूसरे को लेकर उनका प्यार उनकी हरकतों से हमेशा झलकता रहा। रणबीर कपूर से रिश्ते में आने के बाद भी भले ही दोनों साथ न हो लेकिन दोनों के बीच करीबी रिश्ता तो हमेशा रहा। अब पांच साल के ब्रेक के बाद सलमान और कटरीना श्एक था टाइगरश् की सीक्वल में साथ दिखेंगे।
Tags bollywood katrina kaif Mumbai Salman Khan
Check Also
क्या ‘सनम तेरी कसम 2’ में वापसी करेंगी मावरा हुसैन? पाकिस्तानी अभिनेत्री ने तोड़ी चुप्पी
साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ (Sanam Teri Kasam) री-रिलीज के बाद ...