सलमान खान (Salman Khan) के पूर्व बॉडीगार्ड (bodyguard) रह चुके अनस कुरैशी (Anas Qureshi) के आपत्तिजनक व्याहार के कारण पुलिस उन्हें रस्सी से बांधकर ले गई. खबरों की मानें तो पुलिए ने मजबूरन ऐसा किया. रिपोर्ट के अनुसार, अनस ने स्टेरॉयड का ओवर डोज (steroid over dose) ले रखा था, जिसका उसकी स्वास्थ्य पर बहुत ज्यादा हद तक बुरा असर पड़ाष इसके कारण उसका मानसिक संतुलन भी हिल गया व वो मोरादाबाद की सड़क तोड़फोड़ के साथ ही बहुत ज्यादा शोर मचाने लगे. अनस के इस हरकट को देखकर स्थानिय लोगों बहुत ज्यादा भय गए व उन्होंने पुलिस को सूचना दी.
न्यूज साइट लेटेस्ट-ली की समाचार के अनुसार, अनस लगभग डेढ़ वर्ष पहले सलमान खान का बतौर बॉडीगार्ड रहे हैं. हाल ही में उसने मिस्टर मोरादाबाद चैंपियनशिप में दूसरा जगह हासिल किया था. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि पुलिस कैसे अनस को काबू में करने की प्रयास कर रही है. इस वीडियो को सोशल मीडिया उपभोक्ता पीयूष गोयल ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है.
खबरों की मानें को यह घटना कल बीते प्रातः काल की है. जब अनस जिम जाने के लिए घर बाहर निकले लेकिन बुधवार को जिम जाने से पहले उन्होंने स्टेरॉयड ले लिया था. स्थानिय लोगों का बोलना है कि उन्होंने मोरादाबाद की सड़कों पर खड़ी कार के शीशों को रॉड से पीट-पीटकर तोड़ दिया. इसी के साथ उसने आसपास के लोगों को भी हानि पहुंचाने को प्रयास की. वह लोगों को नुकसान पहुंचाने के अतिरिक्त अपने आप को भी घायल करने की प्रयास करने लगे. अनस की ऐसी स्थिती देखकर चश्मदीद ने फौरन पुलिस को फोन करके अलर्ट किया. लेकिन अनस को कंट्रोल करने में पुलिस के भी पसीने छुट गए. न्यूज साइट लेटेस्ट-ली की समाचार के अनुसार पुलिन उन्हें कंट्रोल करने के लिए रस्सी व फिशिंग रॉड का प्रयोग कर उनपर काबू पाई. इसके बाद उसे समीप के एक अस्पताल में ले जाया गया. रिपोर्ट के अनुसार, मेडिकल जाँच में डाक्टरों ने हालत को गंभीर बताया जिसके बाद उसे बरेली के मेंटल हॉस्पिटल में भेजा गया है.