Breaking News

बुढ़ापे की उम्र में कदम रखते ही बिग बी को होने लगी है यह बिमारी

‘कौन बनेगा करोड़पति’सीजन 11 में अमिताभ बच्चन हर किसी के साथ अपनी बातें सेयर करते है. जिससे लोग उन्हें हमेशा अपने से करीब मानते है. ऐसा ही कुछ हुआ हाल ही के ऐपिसोड में,जहां पर अमिताभ ने अपनी जिंदगी से जुड़ी बातो का खुलरकर खुलासा किया. उनकी इस बातों को सुनकर शायद उनके फैंस निराश हो सकते हैं गुरुवार के टेलीकास्ट हुए एपिसोड में एक कंटेस्टेंट से बात करते हुए अमिताभ बच्चन ने अपनी जिंदगी के उस राज से पर्दा उठाया जिससे लोग अभी तक अंजान थे. अमिताभ ने बताया कि उनकी आयु 77 वर्ष हो चुकी है  अब वो कई बार चीजें भूल जाते हैं.


अमिताभ बच्चन ने बताया कि अब उन्हें भी भूलने की बीमारी हो गई है. घर में अक्सर ऐसा कई बार होता है जब वो रूम में कुछ सामान लेने जाते हैं  वहां जाकर भूल जाते हैं कि वो यहां क्यों आए थे. इसके बाद अपनी पत्नी  नौकरों से जाकर पूछते हैं कि वो कमरे में क्या लेने गए थे तब उन्हें जवाब मिलता है हमें क्या पता.

इसके अतिरिक्त अमिताभ ने ये भी बताया कि अब उनके हाथ  उंगलियां अच्छा से कार्य नहीं करतीं. आयु के चलते उनका हाथ कांपने लगा है. साइन करते वक्त उनके हाथ कांपने लगते है. अमिताभ ने अपनी बीमारी के बारे में भी बताया था कि ‘साल 2000 में जब केबीसी प्रारम्भ हुआ था उस समय उन्हें पीठ में बहुत दर्द होता था. जिससे उन्हें लगता था कि उनका यह दर्द कुर्सी पर बैठने की वजह से होता है लेकिन जब मैंने जाँच कराई तो पता चला कि रीढ़ की हड्डी का टीबी (स्पाइनल ट्यूबरक्लोसिस) है.
अमिताभ बच्चन ने बतायाकि ‘करीब 4-5 वर्ष जाँच के बाद इसका डिटेक्शन हुआ. तब मैंने उपचार कराया  अच्छा हो गया. हर रोज 7-8 गोलियां खानी पड़ती थीं. अब मैं अच्छा होकर आपके सामने बैठा हूं इसकी एक वजह यह भी है कि मैंने ठीक समय पर उपचार करा लिया था.

About News Room lko

Check Also

शाहरुख खान के गीत ‘गेरुआ’ की याद दिलाता है शौर्य मेहता और सृष्टि रोड़े का म्यूजिक वीडियो ‘दिल ये दिलबरो’

मुंबई। शौर्य मेहता (Shaurya Mehta) और सृष्टि रोड़े (Srishti Rode) के ‘दिल ये दिलबरो’ (Dil ...