Breaking News

संजय दत्त बने UAE का गोल्‍डन वीजा पाने वाले पहले एक्टर

बॉलीवुड ऐक्‍टर संजय दत्त को संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई का गोल्डन वीजा मिल गया है. एक्टर ने सोशल मीडिया के जरिए यूएई सरकार को धन्यवाद दिया है. इस बात की जानकारी संजू बाबा ने खुद तस्‍वीर शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर दी है.

संजय दत्त ने अपने इंस्टाग्राम अकाअंट पर गोल्डन वीजा के साथ अपना पासपोर्ट पकड़े हुए खुद की दो तस्वीरें भी शेयर की है.

तस्‍वीरें शेयर करते हुए संजू बाबा ने कैप्‍शन में लिखा है, ‘मेजर जनरल मोहम्मद अल मारी की मौजूदगी में यूएई का गोल्डन वीजा पाकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं. इस सम्मान के लिए यूएई सरकार का शुक्रगुजार हूं. गोल्‍डन वीजा का मतलब यह है कि अब संजय दत्त यूएई में 10 साल तक रह सकते हैं.

आम तौर पर यह वीजा पहले बिजनस मैन और इन्‍वेस्‍टर्स के साथ ही डॉक्‍टर्स और ऐसे ही दूसरे प्रोफेशन के लोगों को दी जाती थी. हालांकि, बाद में इसके नियमों में बदलाव किया गया.

About Aditya Jaiswal

Check Also

IIT खड़गपुर से की पढ़ाई, पहले बना फेमस एक्टर, फिर चुना IPS अफसर बनने का रास्ता

मनोरंजन की दुनिया अक्सर ऐसे चेहरों को देखती है जो स्क्रीन पर चमकते हैं और ...