एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) से संबद्ध प्रदेश के इंजीनियरिंग, फार्मेसी और आर्कीटेक्चर संस्थानों के सीधे प्रवेश (डायरेक्ट एडमिशन) के नियम कड़े कर दिए गए हैं. स्नातक में 65 प्रतिशत अंक पाने वाले विद्यार्थियों को ही पीजी कोर्सों में सीधे प्रवेश दिया जाएगा. साथ ही गेट, जीपैट क्वालीफाई अभ्यर्थियों को वरीयता देनी होगी.ऐसे में पहले से ही विद्यार्थियों का संकट झेल रहे कॉलेजों को इस वर्ष व मुसीबत उठानी पड़ सकती है.
पीजी प्रवेश की काउंसलिंग 15 से
विश्वविद्यालय द्वारा संबद्ध कॉलेजों में परास्नातक कोर्स में प्रवेश के लिए पहले चरण की काउंसलिंग 15 जून से प्रारम्भ हो रही है. एमटेक, एमफार्मा, एमआर्क, एमडेश में प्रवेश के लिए रजिस्टर्ड गेट, जीपैट, सीड क्वालीफाई अभ्यर्थी 15 जून को अपना डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन कराएंगे. 16 जून को उन्हें सीट अलॉट होगी. बचे हुए अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन 22 जून को होगा. उन्हें सीट 24 जून को अलॉट होगी. इसके बाद बची सीटों पर एसईई के क्वालीफाई अभ्यर्थियों को प्रवेश के लिए काउंसलिंग 24 जून से होगी.
सीट कंफर्मेशन के समय देना होगा 50 हजार शुल्क
काउंसलिंग विश्वविद्यालय के लखनऊ स्थित घटक संस्थान सेंटर फॉर एडवांस स्टडीज में प्रातः काल 9 बजे से होगी. अभ्यर्थियों को अन्य आवश्यक डाक्यूमेंट के साथ 50 हजार रुपये का डिमांड ड्राफ्ट भी लेकर आना होगा. सीट अलॉटमेंट और कंफर्मेशन के समय यह शुल्क देना होगा, जिसे विद्यार्थी के अलॉट कॉलेज को ट्यूशन फीस के रूप में दे दी जाएगी. शेष शुल्क विद्यार्थी कॉलेज में रिपोर्टिंग के दौरान जमा करेंगे.