Breaking News

चेक रिटर्न मामले पर संतोषी का बयान, बोले- चिंता की नहीं कोई बात, आसानी से हल हो जाएगा मामला

बॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक राजकुमार संतोषी इन दिनों अपनी फिल्म ‘लाहौर 1947’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में सनी देओल और प्रीति जिंटा मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म का निर्माण आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस द्वारा किया जा रहा है। इस बीच शुक्रवार को चेक रिटर्न मामले में गुजरात के जामनगर की एक अदालत ने संतोषी को दो साल की सजा सुनाई है। इसके साथ ही कोर्ट ने उन्हें दो करोड़ रुपये का भुगतान शिकायतकर्ता को करने को कहा है। अब इस मामले पर संतोषी का जवाब सामने आया है
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक संतोषी ने इस मामले को लेकर कहा, ‘यह कुछ भी नहीं है, इसके बारे में चिंता की जरूरत नहीं है। यह एक फर्जी मामला है। सुर्खियों में बने रहने के लिए लोग ऐसा करते हैं। चूंकि आप एक बड़ा नाम हैं, इसलिए ऐसे मुद्दे भी समाचार बन जाते हैं।’

संतोषी ने आगे कहा, ‘इस मामले को आसानी से हल कर लिया जाएगा। मेरे वकील इस मामले को लेकर सक्रिय हैं। मैं इसे लेकर जरा भी परेशान नहीं हूं। कानून को अपना काम करने दीजिये। मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। फिलहाल मैं अपनी आगामी फिल्म ‘लाहौर 1947′ की शूटिंग कर रहा हूं। शबाना आजमी भी फिल्म के लिए अपनी शूटिंग शुरू कर चुकीं है। मैंने पहले उनके साथ काम नहीं किया है और मैं काफी उत्साहित हूं।’

वहीं, संतोषी के वकील की ओर से बताया गया कि अदालत ने अपने फैसले पर 30 दिनों के लिए रोक लगा दी है और उन्हें जमानत भी दे दी है। हमने कोर्ट के फैसले के खिलाफ उच्च न्यायालय में अपील करने के लिए समय मांगा था। मजिस्ट्रेट अदालत ने कई तथ्यों को नजरअंदाज किया और हमारे खिलाफ फैसला सुनाया है। हम इन बिंदुओं के आधार पर उच्च न्यायालय में अपील करेंगे।

दरअसल पूरा मामला एक उद्योगपति अशोक लाल से जुड़ा हुआ है, जिन्होंने अपनी शिकायत में कहा कि उन्होंने फिल्म के निर्माण के लिए संतोषी को एक करोड़ रुपये उधार दिए थे, जिसके एवज में संतोषी ने उन्हें 10 लाख रुपये के 10 चेक दिए थे, लेकिन ये सभी चेक बाउंस हो गए। कानूनी नोटिस जारी करने के बाद भी जब संतोषी ने अशोक लाल के पैसे नहीं लौटाए। इसके बाद उद्योगपति ने साल 2017 में अदालत का दरवाजा खटखटाया था।

About News Desk (P)

Check Also

रेड कलर के हॉट आउटफिट में मंत्रमुग्ध कर देती हैं मधुरिमा तुली

मुंबई। मधुरिमा तुली (Madhurima Tuli) एक ऐसी दिवा हैं जो अपने सौंदर्यशास्त्र और स्टाइल और ...