Breaking News

Sawan: भगवान शिव के रुद्राभिषेक से होते हैं ये लाभ…

सावन के महीने में भगवान शंकर अपने भक्तों पर विशेष कृपा बरसाते हैं. इस महीने शिव उपासना का बहुत बड़ा महत्व माना जाता है लेकिन क्या आप जानते हैं भगवान रुद्र को सबसे ज्यादा रुद्राभिषेक प्रिय है. कहा जाता है कि रुद्राभिषेक करने से भगवान शिव अपने भक्तों पर शीघ्र प्रसन्न हो जाते हैं. अगर इस सावन आप भगवान शिव को प्रिय रुद्राभिषेक करना भूल गए हैं तो यहां जानें रद्राभिषेक की महिमा से लेकर उससे जुड़ी सभी जरूरी बातें.

पुराणों के अनुसार शिव की उपासना करने से व्यक्ति को कई जन्मों के पुण्य का फल मिलता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सावन में महादेव को प्रसन्न करने के लिए रुद्रभिषेक सबसे अचूक उपाय है. रूद्र और शिव एक दूसरे के पर्यायवाची शब्द हैं, रूद्र शिव का प्रचंड रूप है. शिव कि कृपा से सारी ग्रह बाधाओं और समस्याओं का नाश होता है. शिवलिंग पर मन्त्रों के साथ विशेष वस्तुएं अर्पित की जाती हैं. इस पद्धति को ही रुद्राभिषेक कहा जाता है. इसमें शुक्ल यजुर्वेद के रुद्राष्टाध्यायी के मंत्रो का पाठ किया जाता है. सावन में रुद्राभिषेक करना बेहद शुभ होता है. मान्यता है कि सावन में रुद्राभिषेक करने से मनोकामनाएं जल्दी पूरी हो जाती हैं.

किस शिवलिंग पर करें रुद्राभिषेक-
मंदिर के शिवलिंग पर रुद्राभिषेक करना काफी उत्तम होता है.
इसके अलावा घर में पार्थिव शिवलिंग पर भी अभिषेक कर सकते हैं .
घर से ज्यादा मंदिर में, इससे ज्यादा नदी तट पर, इससे ज्यादा पर्वतों पर फलदायी होता है.
शिवलिंग के अभाव में अंगूठे को भी शिवलिंग मानकर उसका अभिषेक किया जा सकता है.

शिवलिंग का अभिषेक किए जाने की परंपरा काफी पुरानी है. ऐसे में अब हम आपको बताते हैं कि भगवान शिव का अभिषेक करने के लिए शिव के निराकार रूप शिवलिंग का अभिषेक किन वस्तुओं से किया जाता है और उस वस्तु से अभिषेक करने पर क्या लाभ मिलता है.

कल्याणकारी है रुद्राभिषेक-
-घी की धारा से अभिषेक से वंश का विस्तार होता है.
-इक्षुरस से अभिषेक से मनोकामनाएं पूरी होती हैं, कुंडली के दुर्योग नष्ट हो जाते हैं.
-शक्कर मिले दूध से अभिषेक से व्यक्ति विद्वान हो जाता है.
-शहद से अभिषेक करने पर पुरानी से पुरानी बीमारियां खत्म हो जाती हैं.
-गाय के दूध से अभिषेक से आरोग्य की प्राप्ति होती है.
-शक्कर मिश्रित जल से अभिषेक से संतान प्राप्ति सरल हो जाती हैं.
-भस्म से अभिषेक करने पर व्यक्ति मोक्ष प्राप्त कर लेता है.

About Samar Saleel

Check Also

आज का राशिफल: 22 नवंबर 2024

मेष राशि: आज का दिन आपके लिए परोपकार के कार्यों से जुड़कर नाम कमाने के ...