Breaking News

देश में थर्ड वेव से पहले देखने को मिले डरावने आकडे व 24 घंटे में टीकाकरण की रफ़्तार हुई धीमी

भारत में कोरोना संक्रमण के मामले एक दिन गिरावट के बाद फिर बढ़ गए हैं लेकिन टीकाकरण का आंकड़ा घटा है. एक दिन पहले पांच महीनों में सबसे कम कोरोना केस सामने आए थे और रिकॉर्ड टीकाकरण हुआ था.

नए आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 35,178 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं. वहीं इसी समय 440 लोगों की मौत हो चुकी है. इसी दौरान 37,169 लोगों को इलाज कर ठीक किया जा चुका है. अबतक 3,14,85,923 लोगों को इलाज कर ठीक किया जा चुका है. वहीं वर्तमान में कोरोना के कुल 3,67,415 एक्टिव मामले हैं और अबतक कोरोना संक्रमण से 4,32,519 लोगों की मौत हो चुकी है

सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ा जारी किया है. मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 35,178 नए कोरोना केस आए. वहीं 55 लाख टीके लगाए गए, जबकि इससे एक दिन पहले रिकॉर्ड 88 लाख टीके लगाए गए थे. देशभर में पिछले 24 घंटे में 440 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई. 24 घंटे में 37,169 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 2431 एक्टिव केस कम हो गए.

About News Room lko

Check Also

आईटीसीएम और आईटीआर मिसाइल का उड़ान परीक्षण सफल, ओडिशा के चांदीपुर से हुई लॉन्चिंग, सुखोई से रखी गई नजर

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने स्वदेशी प्रौद्योगिकी क्रूज मिसाइल (आईटीसीएम) और एकीकृत परीक्षण ...