रायबरेली। Raebareli जनपद के विकास क्षेत्र दीनशाह गौरा के उच्च प्राथमिक विद्यालय पूरे रूप पयागपुर (Upper Primary School Pure Roop Payagpur) के बच्चों द्वारा स्कूल चलो अभियान (School Chalo Abhiyan) रैली निकाली गई। साथ ही विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को गत वर्ष के परीक्षा फल के अनुसार पुरस्कृत (Rewarded) भी किया गया।
विद्यालय प्रभारी अपर्णा पांडे ने राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा और इंस्पायर मानक अवार्ड में चयनित छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया। अपर्णा पांडे ने उपस्थित छात्रों को मेहनत और लगन से आगे बढ़ने की सीख दी।
इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह, एसएमसी अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष शैलेश कुमार पांडे, महामंत्री अखिलेश कुमार, जिला उपाध्यक्ष अरुणेंद्र कुमार, राकेश मिश्रा, रमन सिंह ,दीपक, वेद कुमार सिंह, निधि तिवारी, शंकर लाल आदि उपस्थित रहे।