औरैया। बहुजन समाजवादी पार्टी ने शुक्रवार देर शाम जारी आठ प्रत्याशियों की लिस्ट में बिधूना विधानसभा क्षेत्र से एरवाकटरा ब्लाक के गांव उमरैन निवासी गौरव वंशी को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। वह 2012 से क्षेत्र में राजनैतिक व समाज सेवा कार्य में सक्रिय रूप से भागीदारी कर रहे हैं।
एमएनसी कंपनी में जॉब करते थे गौरव रघुवंशी
बसपा प्रत्याशी गौरव रघुवंशी ने कानपुर के सरस्वती शिशु मंदिर लाल बंगला से प्राथमिक शिक्षा ग्रहण करने के बाद एमबीए किया है। एमएनसी कंपनी में विदेश से कुछ समय नौकरी करने के बाद वापस प्रदेश आ गए थे। अपने छोटे भाई रोहित रघुवंशी के रियल एस्टेट व्यवसाय में सहयोग कर रहे हैं।
2012 से कर रहे हैं राजनैतिक और सामाजिक कार्य
रघुवंशी अपने क्षेत्र में सन 2012 से राजनैतिक व सामाजिक भागीदारी करते हुए विशेष पहचान बनाई बसपा प्रत्याशी गौरव रघुवंशी के बाद गांव स्तिथ कृषि फार्म का प्रबंधन करने के साथ क्षेत्र में राजनीतिक रूप से सक्रिय रहे। वह कांग्रेस जन मौर्चा ,जनता दल व समाजवादी पार्टी पदों पर रहकर राजनीतिक कार्य कर चुके है। यही नहीं, साल 1991 में क्षेत्र से जनतादल प्रत्याशी के रूप मे भी चुनाव लड चुके है।।
रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर