Breaking News

1 नवंबर से दिल्ली में सभी कक्षाओं के लिए खुल जाएंगे स्कूल, पेरेंट्स के लिए बेहद जरुरी हैं ये खबर

देश के तमाम राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामलों में काफी कमी देखी जा रही है. ऐसे में दिल्ली सरकार ने 1 नवंबर 2021 से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सभी कक्षाओं के स्कूल खोलने का फैसला लिया है.

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने को घोषणा करते हुए कहा कि दिल्ली के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूल 1 नवंबर से सभी कक्षाओं के लिए फिर से खोल दिए जाएंगे.

इसके साथ ही दिल्ली सरकार ने स्कूल खोलने को लेकर कुछ दिशानिर्देश भी जारी किए हैं.स्कूल सुनिश्चित करेगा कि उसके सारे स्टाफ को वैक्सीन लग चुकी हो. 98% को पहली डोज़ लग चुकी हो.

इस दौरान छात्रं को फेस मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य किया गया है. हालांकि किसी भी छात्र को स्कूल आने के लिए बाध्य नहीं किया गया है.

About News Room lko

Check Also

देश भर में चुनाव की बयार… पर यहां है इंतजार, सरकार और उपराज्यपाल की रस्साकशी में अटका ‘दरबार’

नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव अब शुक्रवार को नहीं होगा। उपराज्यपाल ...