Breaking News

वरिष्ठ पत्रकार अजय कुमार बने NUJ (I) स्कूल ऑफ जर्नलिज्म के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष

• पत्रकारों और पत्रकारिता के छात्रों के प्रशिक्षण और कौशल विकास में दोनों पदाधिकारियों के अनुभव का लाभ मिलेगा

• पत्रकारों को बदलती तकनीकी कौशल सिखाने के साथ उन्हें भावी चुनौतियों के लिए प्रशिक्षित कर दक्ष किया जाएगा

लखनऊ/जयपुर। नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिट्स (इंडिया) का दो दिवसीय (26-27 अगस्त, 2023) राष्ट्रीय अधिवेशन जयपुर की निम्स यूनिवर्सिटी में रविवार को सम्पन्न हो गया। अधिवेशन के अंतिम सत्र में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी ने NUJ (I) स्कूल ऑफ जर्नलिज्म की गवार्निंग बोर्ड के पदाधिकारियों की घोषणा की। नई दिल्ली निवासी वरिष्ठ पत्रकार अनिल पाण्डेय को अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के लखनऊ निवासी वरिष्ठ पत्रकार अजय कुमार को उपाध्यक्ष बनाया गया है। इस पर उत्तर प्रदेश इकाई ने हर्ष जताया है।

वरिष्ठ पत्रकार अजय कुमार बने NUJ (I) स्कूल ऑफ जर्नलिज्म के राष्ट्रीय उपाध्यक्षएनयूजे (इंडिया) स्कूल ऑफ जर्नलिज्म की गवार्निंग बोर्ड के पदाधिकारियों की घोषणा करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी ने कहा कि अनिल पाण्डेय और अजय कुमार के पास पत्रकारिता का लम्बा अनुभव है। नवोदित पत्रकारों और पत्रकारिता के छात्रों के प्रशिक्षण और कौशल विकास में दोनों पदाधिकारियों के लम्बे अनुभव का लाभ मिलेगा। पत्रकारिता में राष्ट्रीय एवं मानवीय मूल्यों की पुनः स्थापना करने के लिए एनयूजे (इंडिया) स्कूल ऑफ जर्नलिज्म की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण और गंभीर हो गई है। राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल पांडेय ने मंच से घोषणा करते हुए कहा कि पत्रकारों को समय के साथ बदलती तकनीकी कौशल सिखाने के साथ उन्हें भावी चुनौतियों के लिए प्रशिक्षित कर दक्ष किया जाएगा, जिससे वह हर चुनौती का सामना कुशलतापूर्वक कर सकेंगे। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त हुए अजय कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश सहित अन्य प्रदेशों के नवोदित पत्रकारों और पत्रकारिता के छात्रों के प्रशिक्षण के लिए व्यापक रणनीति के तहत काम किया जाएगा। समय के साथ बदलती परिस्थितियों के लिए पत्रकारों को तैयार किया जाना ही हमारी प्राथमिकता होगी।

👉कीमतों को काबू में रखने की कोशिश, सरकार ने किसानों से 4 दिन में खरीदा 2800 टन प्याज, इस राज्य से सर्वाधिक खरीद

इस अवसर पर एनयूजे (आई), उत्तर प्रदेश के नवमनोनीत अध्यक्ष वीरेंद्र सक्सेना, महामंत्री संतोष भगवन एवं कोषाध्यक्ष अनुपम चौहान ने दोनों पदाधिकारियों को बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया है। उत्तर प्रदेश इकाई के संरक्षक प्रमोद गोस्वामी ने कहा कि दोनों ही पदाधिकारियों का संबंध उत्तर प्रदेश से है, इसलिए मुझे इसकी दोहरी ख़ुशी हो रही है।

About Samar Saleel

Check Also

सनातन की ज्योत जगाने आया ‘सनातन वर्ल्ड’ यूट्यूब चैनल’

मुंबई। सनातन वर्ल्ड’ यूट्यूब चैनल (Sanatan World YouTube channel) सत्य सनातन हिन्दू धर्म के मूल ...