Breaking News

बाजार में पांच दिनों से जारी बढ़त पर ब्रेक; सेंसेक्स 199 अंक फिसला, निफ्टी 22050 से नीचे

शेयर बाजार में पिछले पांच दिनों से जारी बढ़त पर मंगलवार को ब्रेक लग गया। सोमवार की रिकॉर्ड छलांग के बाद सेंसेक्स 199.17 (0.27%) अंकों की गिरावट के साथ 73,128.77 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी 65.16 (0.29%) अंक फिसलकर 22,032.30 के लेवल पर बंद हुआ। मंगलवार को बाजार बंद होने के बाद एचडीएफसी बैंक ने अपनी तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। इस दौरान बैंक का पीएटी (प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स) सालाना आधार पर बढ़कर 16,370 करोड़ रुपये हो गया है।

एचडीएफसी बैंक के मुनाफे में सालाना आधार पर 34 फीसदी का इजाफा
भारत के सबसे बड़े निजी क्षेत्र के बैंक एचडीएफसी बैंक ने वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही के परिणाम जारी कर दिए हैं। एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि उसे सालाना आधार पर 34 फीसदी का मुनाफा हुआ है। कंपनी का शुद्ध मुनाफा 16,373 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। पिछली तिमाही में बैंक का स्टैंडअलोन नेट मुनाफा 15,976 करोड़ रुपये था। गौरतलब है कि साल 2023 के जुलाई महीने में एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी का विलय हुआ था। विलय के बाद एचडीएफसी बैंक ने दूसरी बार अपने तिमाही परिणाम जारी किए हैं।

About News Desk (P)

Check Also

PNB ने ITBP के साथ किया MOU पर हस्ताक्षर

लखनऊ। देश के अग्रणी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, पंजाब नैशनल बैंक (PNB) के महाप्रबंधक एसपी ...