Breaking News

सेंसेक्स 65 अंक लुढ़का, लेकिन इन शेयरों में तेजी से निवेशकों ने ₹56,000 करोड़ कमाया

उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बीच गुरुवार 12 अक्टूबर को भारतीय शेयर बाजारों में मामूली गिरावट रही। खासतौर से आईटी शेयरों में कमजोरी के चलते बाजार लाल निशान में रहे।

इसके अलावा इजराइल और फिलिस्तीनी समूह हमास के बीच चल रहे संघर्ष के बीच निवेशकों ने ग्लोबल लेवल पर सतर्क रुख अपनाया। हालांकि जानकारों का कहना है कि अगर खाड़ी देशों में तनाव नियंत्रित रहा, तो इसका बाजार पर असर बहुत कम रहने वाला है। सेंसेक्स आज 64 अंक फिसलकर बंद हुआ। हालांकि मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी दिखी और दोनों इंडेक्स क्रमश: 0.30% और 0.60% की बढ़त के साथ इसके चलते शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति आज करीब 56 हजार करोड़ रुपये बढ़ गई।

कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 64.66 अंक या 0.097% फिसलकर 66,408.39 अंक पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 27.50 अंक या 0.14% की गिरावट के साथ 19,783.85 के स्तर पर बंद हुआ।

निवेशकों ने 56 हजार करोड़ कमाया

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 12 अक्टूबर को बढ़कर 322.17 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार 11 अक्टूबर को 321.61 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 56 हजार करोड़ रुपये बढ़ा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की वेल्थ में करीब 56 हजार करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।

सेंसेक्स के 5 सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयर

सेंसेक्स के 30 में से 14 शेयर आज बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें भी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के शेयरों में सबसे अधिक 1.73 फीसदी की तेजी रही। वहीं पावर ग्रिड (Power Grid), एनटीपीसी (NTPC), महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) और जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel) के शेयर करीब 0.82% से लेकर 1.18% तक की तेजी के साथ बंद हुए।

सेंसेक्स के 5 सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयर

वहीं सेंसेक्स के बाकी 12 शेयर आज लाल निशान में बंद हुए। इसमें से टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) का शेयर 2.72 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। इसके अलावा इंफोसिस (Infosys), टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), एचसीएल टेक (HCL Tech) और बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) के शेयरों में 1.03 फीसदी से लेकर 1.95 फीसदी तक की गिरावट देखी गई।

सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या रहा हाल इसे आप नीचे दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-

2,350 शेयरों में रही तेजी

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज बढ़त के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 3,792 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 2,171 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं 1,497 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 124 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 284 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 20 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।

डिस्क्लेमर:यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

About News Desk (P)

Check Also

एक जून से हफ्ते में तीन बार बंगलूरू से देवघर के बीच इंडिगो की उड़ानें, एयरलाइन ने बयान जारी कर बताया

इंडिगो ने झारखंड के देवघर और बेंगलुरु के बीच एक जून से सप्ताह में तीन ...