Breaking News

घर आए मेहमानों का दिल जीतने के लिये परोसे ‘दही का अचार’, देखे इसकी रेसिपी

बात चाहे मुंह का स्वाद दुरुस्त करने की हो या फिर मेहमानों को अपनी कुकिंग रेसिपीज से इम्प्रेस करने की, दही का अचार दोनों में ही लाजवाब है. श्राद्ध के बाद जल्द ही त्योहारों का सीजन शुरु होने वाला है. ऐसे में अगर आप भी अपनी किसी खास रेसिपी से घर आए मेहमानों का दिल जीत लेना चाहती हैं तो टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया करें ये खास रेसिपी. तो देर किस बात की शेफ दिवान्शु से जानते हैं आखिर क्या है ‘दही का अचार’ बनाने की ठीक रेसिपी.

सामग्री- 
1 किलो फ्रेश टाइट जमा दही
12 ग्राम सरसों के दाने
3 ग्राम नमक
1.5 ग्राम भुना हुआ जीरा पीसा हुआ
1.5  ग्राम कलौंजी भुनकर पीसी हुई
6 ग्राम अदरक पीसी हुई
1 चुटकी हींग
60 ग्राम सरसों का तेल

बनाने का तरीका-  
दही का अचार बनाने के लिए सबसे पहले एक मलमल के कपड़े में दही बांधकर उसे 4-5 घंटे के लिए कहीं लटका दें. ऐसा करने पर दही से सारा पानी निकल जाएगा  आपके पास सिर्फ टाइट दही ही बचेगा.

इसके बाद एक मिक्सी में सरसों के दाने, नमक  पानी डालकर उसका पेसट बनाकर उसे लगभग दो घंटे के लिए रख दें.

अब एक बाउल में दही, सरसों का पेस्ट, भुनी हुई कलौंजी का पाउडर, भुना जीरा पाउडर, हींग, अदरक का पेस्ट डालकर अच्छे से मिक्स कर लें.

इस पेस्ट में सरसों का ऑयल डालकर सभी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें. ध्यान रखें इसे गर्म नहीं करना है.

आपका दही का अचार तैयार है. बेहतर स्वाद के लिए इसे मेहमानों को सर्व करने से 12 घंटे पहले बनाकर रख लें.

About News Room lko

Check Also

हर साल 5-6 लाख लोगों की मलेरिया से हो जाती है मौत, क्या इससे बचाव के लिए है कोई वैक्सीन?

मच्छरजनित तमाम प्रकार के रोगों का वैश्विक जोखिम देखा जाता रहा है, मलेरिया इसी तरह ...