Breaking News

जन्‍मदिन के मौके पर उद्धव ठाकरे ने की अपील, ‘बैनर और होर्डिंग पर पैसे ना करें बर्बाद’

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे आज मतलब 27 जुलाई को अपना 59वां जन्मदिन मना रहे हैं. ऐसे में देश के हर वर्ग के लोगों ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है. इस मौके पर उद्धव ठाकरे के निवास मातोश्री पर कई शिवसैनिक जुटे रहे. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कुछ विपक्षी नेता भी उद्धव ठाकरे को शुभेच्छा देने के लिए मातोश्री पहुंचे थे. हालांकि, इन विपक्षी नेताओं के नाम अभी तक सामने नहीं आए हैं, इस पर किसी तरह की राजनीति न हो, इस बात को ध्यान में रखते हुए नेताओं के नाम गुप्त रखे गए हैं.

कहा जा रहा है कि विधानसभा चुनावों को देखते हुए राजनैतिक पुनर्वास के लिए विपक्षी नेता मातोश्री पहुंचे थे, जहां उन्होंने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे  को जन्मदिन की बधाई दी. बता दें अपने जन्मदिन को लेकर उद्धव ठाकरे ने अपने समर्थकों से अपील की है कि वह जन्मदिन की शुभकामनाओं के बैनर और पोस्टर पर पैसे खर्च न करें और इन रुपयों को वह सामाजिक कार्यों पर लगाएं. वहीं उन्होंने अपने समर्थकों से जगह-जगह रक्तदान शिविर और बाढ़ प्रभावित लोगों को सामग्री वितरण करने का कार्यक्रम आयोजित करने को कहा है.

About Samar Saleel

Check Also

संसदीय समिति के सामने पेश हुए उड्डयन मंत्रालय और एअर इंडिया के अधिकारी, विमान हादसे की ली जानकारी

नई दिल्ली:  नागरिक उड्डयन मंत्रालय और एअर इंडिया के अधिकारी मंगलवार को संसदीय समिति के ...