Breaking News

एसजीपीजीआई में सोमवार से शुरू होगी सामान्य ओपीडी, नहीं कराना होगा रजिस्ट्रेशन

लखनऊ। एसजीपीजीई में कल यानि सोमवार से पहले की तरह सामान्य ओपीडी शुरू हो जाएगी। अब मरीजों को ऑनलाइन पंजीकरण नहीं कराना होगा। केवल उन्हें आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी।

सरकार के निर्देश के बाद एसजीपीजीआई में सात जून से ऑनलाइन पंजीकरण कराने वाले मरीज को देखा जा रहा था। जिसमें 20 नए और 40 पुराने मरीज देखे जा रहे थे। निदेशक की अध्यक्षता में सभी विभागाध्यक्षों की बैठक में तय किया गया। पहले की तरह सामान्य ओपीडी चलाई जाएगी। जो मरीज आरटीपीसीआर जांच कराने के बाद निगेटिव रिपोर्ट लेकर आएंगे, उनका पर्चा बना दिया जाएगा।

सोमवार से सामान्य ओपीडी शुरू की जा रही है। हालांकि, मरीज और तीमारदार को कोरोना निगेटिव होने की रिपोर्ट दिखानी होगी। इसके साथ ही ओपीडी में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाएगा। एक मरीज के साथ एक ही तीमारदार को अंदर जाने दिया जाएगा। वहीं, बिना मास्क के प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

About Samar Saleel

Check Also

इटावा से भाजपा सांसद व प्रत्याशी रामशंकर कठेरिया के पक्ष में मुख्यमंत्री ने की जनसभा

• कल्याण सिंह के लिए संवेदना के शब्द नहीं निकले और माफिया के घर फातिहा ...