Breaking News

केशव महाराज को पीछे छोड़ वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचे शाहीन अफरीदी, संजू सैमसन को भी फायदा

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घातक गेंदबाजी का फायदा मिला है। वह वनडे रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने केशव महाराज को पीछे छोड़ दिया है। वहीं, भारत के स्टार बल्लेबाज संजू सैमसन को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में शतकीय पारी खेलने का लाभ मिला है।

शाहीन अफरीदी शीर्ष पर पहुंचे
हाल ही में पाकिस्तान की टीम ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था। तीन मैचों की वनडे सीरीज में शाहीन अफरीदी ने कातिलाना गेंदबाजी करते हुए 3.76 के इकोनॉमी रेट से आठ विकेट चटकाए थे। वह इस सीरीज में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले दूसरे गेंदबाज भी रहे। अब उन्हें इस प्रदर्शन का आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में फायदा मिला है। वह 696 रेटिंग के साथ शीर्ष स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं, केशव महाराज तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। उनकी रेटिंग 674 की हो गई है।

बाबर शीर्ष पर बरकरार
अफरीदी के अलावा हारिस रऊफ भी 14 स्थानों के फायदे के साथ 13वें पायदान पर पहुंच गए। उन्होंने भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया था। वह इस सीरीज में कुल 10 विकेट हासिल करने में कामयाब रहे थे। वहीं, बल्लेबाजी रैंकिंग में बाबर आजम 825 की रेटिंग के साथ शीर्ष पर पहले से ही बैठे हुए हैं।

संजू सैमसन और वरुण चक्रवर्ती ने लगाई लंबी छलांग
भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले में शतक जड़ने का फायदा हुआ। वह 27 स्थानों की लंबी छलांग लगाकर 39वें पायदान पर पहुंच गए। उन्होंने लगातार दूसरे टी20 मैच में शतक लगाया था। इसके अलावा भारतीय गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती की शीर्ष 100 गेंदबाजों में एंट्री हो गई है। शुरुआती दो मुकाबलों में आठ विकेट चटकाने के बाद वह 64वें पायदान पर पहुंच गए।

About News Desk (P)

Check Also

थाईलैंड पर बड़ी जीत दर्ज करने उतरेंगी बेटियां, दो जीत दर्ज कर चुकी है भारतीय टीम

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी में महिला टीम लगातार तीसरे जीत दर्ज करने उतरेगी। सलीमा टेटे ...