Breaking News

श्रीराम के दर्शन के लिए अयोध्या रवाना हुए शाहजहांपुर के उद्योगपति घनश्याम और अशोक अग्रवाल

अयोध्या में श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शाहजहांपुर से उद्योगपति माधौगोपाल, अशोक अग्रवाल और डॉ. घनश्याम अग्रवाल को निमंत्रण मिला है। ये उद्यमी शनिवार को अयोध्या के लिए रवाना हुए। इससे पहले अशोक अग्रवाल और डॉ. घनश्याम अग्रवाल को विश्व हिंदू परिषद की ओर से शुभकामनाएं दी गईं।

अयोध्या में नवनिर्मित श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उद्योगपति एवं समाजसेवी डॉ. घनश्याम दास अग्रवाल, उनकी पत्नी रेनू अग्रवाल व इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, उनकी पत्नी निर्मल अग्रवाल शनिवार को रवाना हो गए। विश्व हिंदू परिषद के महानगर अध्यक्ष अभिनव ओमर व महानगर मंत्री अशनील सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उन्हें पटका पहनाकर श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में सम्मिलित होकर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के दर्शन के लिए शुभकामनाएं दी।

अशोक अग्रवाल ने कहा कि उनके लिए यह बहुत गौरव का पल है। डॉ. घनश्याम दास बोले कि पूर्व जन्मों के कर्मों का फल मिलने जा रहा है। वह खुद को अभिभूत महसूस करेंगे। इस मौके पर विभाग संयोजक बजरंग दल हरीश प्रजापति, महानगर उपाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रताप सिंह, महानगर सत्संग प्रमुख रमेश कुमार कोरी व प्रखंड मंत्री हनुमत नगर हर्षित गुप्ता आदि मौजूद रहे।

About News Desk (P)

Check Also

सत्संग में आगरा की 16 महिलाओं की भी गई जान, करीब पांच हजार लोग गए थे प्रवचन सुनने

यूपी के हाथरस के सिकंदराराऊस्थित गांव फुलरई मुगलगढ़ी में मंगलवार को साकार हरि के सत्संग ...