गोरखपुर। श्री श्याम परिवार नगर पंचायत मुंडेरा बाजार के तत्वधान में आयोजित चार दिवसीय श्री श्याम रंग रंगीला फाल्गुन महोत्सव का चल रहे कार्यक्रम में बुधवार को भव्य निशान पद यात्र मुन्डेरा बाजार के वार्ड संख्या 7 स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर से श्री श्याम बाबा की ज्योति प्रज्वलित कर निकाला श्री श्याम बाबा का निशान लिये नगर भ्रमण किया। निशान यात्रा में शामिल क्षेत्र के भोपा बाजार, चमड़ा मंडी ,बस स्टेशन होते हुए पुनःश्री श्याम मनोकामना सिद्ध मंदिर पर पूजा अर्चना कर निशान अर्पण किया गया। शोभा यात्रा के साथ चौरी चौरा प्रशासन भी मौजूद थी ।
श्याम महोत्सव को लेकर पूरा नगर भक्ति के रस में डूबा हुआ था। इस दौरान श्रद्धालु खांटू श्याम के जयकारे लगा रहे थे। पीले रंग के ध्वज और पताकों से नगर पट गया था। पीले रंग के ध्वज के साथ मारवाड़ी समुदाय के महिला एवं पुरुषों ने शोभा यात्रा निकाली। यात्रा के दौरान भक्तों ने रंग और गुलाल से होली खेली। भक्ति गीतों से शहर का माहौल भक्तिमय हो गया था।
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष सुनीता गुप्ता प्रतिनिधि ज्योती प्रकाश गुप्ता, बीजेपी के युवा नेता प्रशांत सिंह, शिखर सिंह, सम्पूर्ण नन्द पाण्डेय श्याम परिवार के पंकज लाठ, अतुल अग्रवाल, बबल लाठ, विनोद लाठ, अजय लाठ, राधा कृष्ण अग्रवाल, सनी जायसवाल, हनुमान खेतान, अन्नू आनंद खेतान, मुकेश खेतान, राजेश लाठ, पंकज खेतान, संतोष अग्रवाल, मनोज लाठ, अनूप खेतान प्रकाश चन्द नन्हे, विनय जायसवाल, रणविजय सिंह, जितेंद्र जायसवाल, राज कुमार व्यास, प्रभु नाथ गुप्ता, गोल्डेन मद्वेसिया, योगेश पाण्डेय आदि तमाम लोग निशान पद यात्रा में शामिल रहे एवं एक-दूसरे को गुलाल लगाकर मनाया महोत्सव, नगर भ्रमण के बाद श्याम मंदिर में निसान किया स्थापित।
रिपोर्ट-रंजीत जायसवाल