चौरी चौरा/गोरखपुर। शहीद दिवस पर देश की आजादी के लिए अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव सिंह को शहीदी दिवस पर चौरी चौरा क्षेत्र में विभिन्न सामाजिक, राजनीतिक और आम लोगों द्वारा श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्वांजलि अर्पित की गई।
मंगलवार को चौरी चौरा स्थित शहीद स्मारक पर शहीदे आजम भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर चेयरपर्सन सुनिता गुप्ता ने शहीदों को नमन किया। इस अवसर पर चेयरपर्सन सुनिता गुप्ता ने कहा कि भारत एक महान देश है। यह देश उन वीरों की कर्मभूमि रही है, जिन्होंने देश की आजादी के लिए हंसते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए थे। श्रद्धांजलि देने वालों में पूर्व चेयरमैन व वर्तमान चेयरमैन प्रतिनिधी ज्योती प्रकाश गुप्ता, विधायक प्रतिनीधी जितेन्द्र यादव, पूर्व छात्र नेता रामबचन प्रजापति, अजय पासवान, विवेक मद्वेशिया, आदि लोग शामिल रहे।
वही समाजसेवी युवको ने भी दी श्रद्धांजलि
समाजसेवी युवको ने भी शहीद स्मारक पर कैन्डल जलाकर भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनको नमन किया श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर युवा समाजसेवी विशाल जायसवाल, सचिन गौरी वर्मा, गोल्डेन मद्धेशिया, रमेश जायसवाल, अनील वर्मा, पवन जायसवाल आदि उपस्थित रहे। वहीं महामना युवा मण्डल के अध्यक्ष सचिन गौरी वर्मा ने कहा कि भारत की स्वतंत्रता संघर्ष का इतिहास बहुत लंबा रहा है। जिसमें देश के अनेक देशभक्तों को जिसमें भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु जैसे कई युवा शामिल थे, उन्होंने अपने प्राणों की आहुति दी।
रिपोर्ट-रंजीत जायसवाल