Breaking News

सिरसागंज पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का किया भंडाफोड़

फिरोजाबाद। सिरसागंज थाना पुलिस टीम द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुये दो अभियुक्तों को भारी मात्रा में बने, अधबने अवैध तमंचों, कारतूस एवं शस्त्र बनाने के उपकरणों सहित गिरफ़्तार कर लिया गया।

इस संबंध में पुलिस लाइन सभागार में हुई वार्ता के दौरान एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर थाना सिरसागंज क्षेत्र करहल रोड पर पुराना सुअर मेला के पास बने खण्डहर में चल रही अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुये थाना सिरसागंज पुलिस टीम ने दो अभियुक्त सुग्रीव पुत्र वृंदावन निवासी बूढ़ा भरथरा थाना सिरसागंज, नेत्रपाल पुत्र साहूकार निवासी जैतपुर थाना सिरसागंज को गिरफतार कर लिया गया है।

जिनके कब्जे से छह तमंचा 315 बोर, एक अधबना तमंचा, आठ नाल 315 बोर, रायफल बाॅडी से अलग 315 बोर, आरी लोहा काटने की एक बरामद की गयी। गिरफतार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक थाना सिरसागंज गिरीश चंद्र गौतम, उपनिरीक्षक रनवीर सिंह थाना सिरसागंज, उपनिरीक्षक मुकेश कुमार थाना सिरसागंज सहित पुलिस टीम साथ रही।

रिपोर्ट-मयंक शर्मा

About Samar Saleel

Check Also

डॉक्टर नहीं लिख रहे दवाएं…हाथरस में दम तोड़ रहे जन औषधि केंद्र, नौ हुए बंद…

हाथरस:  मरीजों को सस्ती दवाएं मिल सकें इसके लिए जनऔषधि केंद्र खोले गए थे। हाथरस ...