Breaking News

सीतापुर:जिलाधिकारी सारिका मोहन ने किया नव्वापुर का निरीक्षण

सीतापुर। सीतापुर के लहरपुर की ग्राम सभा नव्वापुर में जिलाधिकारी सारिका मोहन ने किया गाँव का औचक निरीक्षण के ग्राम सभा आवास शौचालय सड़क खड़ंजा वृक्षारोपण आदि कार्यो की मांगी रिपोर्ट पंचायत सीक्रेटरी कौशलेंद्र वर्मा ने जो भी कार्य हुआ एक भी कम की नही दे पाए।

जिलाधिकारी सीतापुर पहुंचे नव्वापुर

सीतापुर के लहरपुर की ग्राम सभा नव्वापुर में की पूरी रिपोर्ट को लेकर जिलाधिकारी ने जिम्मेदार अधिकारियों को जम कर फटकार लगाई। इसके साथ ही नव्वापुर ग्राम सभा मे जो भी कम हुआ पुनः जांच कराने के निर्देश दिये।

  • नव्वापुर प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों से भी पूछा विद्यालय के समय से मिड -डे मील मिला है
  • जिलाधिकारी ने गांव में हो रहे काम आवास का निरीक्षण करते हुए कहा
  • जल्द ही कामो को पूरा किया जाए ।
  • शौचालय पर विशेष ध्यान रखते हुए जिलाधिकारी ने शेष 14 शौचालय न बनने पर नाराजगी दिखाई ।
  • और कहा कि शौचालय का काम 25 जनवरी 2018 तक पूरा हो जाना चाहिए
  • मौके पर जिलाधिकारी सारिका मोहन डी एस ओ सीतापुर
  • उपजिलाधिकारी लहरपुर शंशाक त्रिपाठी लहरपुर तहसीलदार संजय यादव आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट: मो. हाशिम अंसारी

About Samar Saleel

Check Also

प्रसूता की तीन घंटे पहले मौत…फीस के लिए घरवालों को दौड़ाते रहे डॉक्टर, फिर दूसरे अस्पताल कर दिया रेफर

आगरा:  आगरा के थाना शाहगंज क्षेत्र स्थित निजी हॉस्पिटल में रविवार को एक गर्भवती महिला ...