Breaking News

असल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने में माहिर है बीजेपी : लोकदल

किसानों के समर्थन मूल्य ,बेरोजगारी, महंगाई पर कभी बात नहीं करेंगी बीजेपी सरकारें : चौधरी सुनील सिंह

लखनऊ। लोक दल (Lok Dal) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुनील सिंह (National President Chaudhary Sunil Singh) ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) बेरोजगारी और महंगाई (Unemployment and Inflation) जैसे ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा से बचने के लिए ध्यान भटकाने वाली तरकीबों का इस्तेमाल बखूबी जानती है। बीजेपी के पास विभिन्न मुद्दों पर जनता को गुमराह (Misleading) करने के सिवा उन्हें देने के लिए कुछ नहीं है।

चौधरी सुनील सिंह ने कहा कि आज पूरे देश में महंगाई, भ्रष्टाचार व बेरोजगारी जोरों पर है। गरीब भूखों मर रही है और सरकारें पूंजीपतियों और कारपोरेट घरानों को बढ़ावा दे रही है। कांग्रेस हो या बीजेपी सभी पार्टियां बदलाव की बात तो करती हैं। पर गरीबों के हित के लिए, किसान मजदूरों के लिए, शिक्षित बेरोजगार नौजवान के लिए इनके पास कोई एजेंडा नहीं है।

लोक दल अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी सरकार असल मुद्दों से लोगों का ध्यान बांटने के लिए अनावश्यक चीजें समयानुसार उठाती रहती है। वह बेरोजगारी और महंगाई के बारे में कभी बात नहीं करेगी, लेकिन भारत बनाम ‘पाकिस्तान, हिंदू, मुस्लिम, जातीय और ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ जैसी चीजों पर चर्चा छेड़ देगी।’
बीजेपी मूल मुद्दों से ध्यान भटकाने में माहिर है, लेकिन उससे उसे कुछ हासिल नहीं होगा क्योंकि अपनी जनविरोधी नीतियों के चलते पिछले 11 सालों में वह जनता के सामने बेनकाब हो गयी है।

About reporter

Check Also

राहुल गांधी के खिलाफ दाखिल मामले में 21 अगस्त को होगी सुनवाई, दो गवाहों के हो चुके हैं बयान

हाथरस: हाथरस के एसीजेएम,एमपी-एमएलए कोर्ट में लोकसभा सांसद एवं नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि ...