Breaking News

Coronavirus की दूसरी लहर में धीमी हुई मृतकों की रफ्तार, 734 जिलों में से 143 में अभी भी बुरा हैं हाल

देश में कोरोना की दूसरी लहर अप्रैल और मई में उफान पर थी. मई के आखिर में इसकी रफ्तार में थोड़ी सी कमी आनी शुरू हुई और जून में लगभग थमती हुई नजर आ रही है लेकिन अब भी देश के 35 प्रतिशत जिले ऐसे हैं जहां कोरोना की रफ्तार तेजी से घट नहीं रही है.

 भारत में आज 72 दिनों बाद कोरोना वायरस के सबसे कम नए मामले आए. दैनिक पॉजिटिविटी रेट 4.72 फीसदी है, जो लगातार 21 दिनों से 10 फीसदी से कम है. रिकवरी रेट बढ़कर 95.43 फीसदी हो गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी.

भारत में कोरोना वायरस के 70,421 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,95,10,410 हुई. 3,921 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,74,305 हो गई है. 1,19,501 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,81,62,947 हुई. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 9,73,158 है.

5 जून और 11 जून को जिलावार जुटाए गए आंकड़ों के मुताबिक 734 में 258 ऐसे जिले हैं जहां अब भी कोरोना की पॉजिटिविटी दर पांच प्रतिशत से कहीं अधिक है.

About News Room lko

Check Also

कुकी विधायकों ने की पूरे राज्य में AFSPA लगाने की मांग, कहा- लूटे गए हथियारों की बरामदगी के लिए जरूरी

इंफाल। मणिपुर में कुकी विधायकों ने पूरे राज्य में अफस्पा लगाने की मांग की है। ...