मई महीने तक भयावह हालातों का मंजर देखने के बाद जून में कोरोना वायरस की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है. कोरोना के दैनिक मामलों की गिरावट आ चुकी है देश हालात सुधरने के बाद अब राहत की सांस ले रहा है.
मौजूदा वक्त में कोरोना के मामले एक लाख से नीचे आ गए हैं तो मौतों की संख्या भी कम हो गई है. कोरोना पर काबू पाने के बाद देश में कामकाज भी पटरी पर लौट आया है.
दरअसल मुंबई में 20 को महामारी की दूसरी लहर की शुरुआत में सात मौतें दर्ज की गई थीं, जिसके बाद ये आंकड़ा लगातार बढ़ता चला गया था, लेकिन अब शहर का कुल टोल 15,006 हो गया है. वहीं मंगलवार को मुंबई में 682 एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं.
कुल एक्टिव केस 15,000 से ज्यादा हैं. जानकारी के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस की सकारात्मकता दर 3 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है. वैसे मुंबई एकमात्र ऐसा शहर है जो अपने हर रोज के आंकड़ों को वास्तविक समय में अपडेट करता है.
मुताबिक मंगलवार को पुणे ने अपनी टैली में 37 और नागपुर में 18 मौतें दर्ज की हैं. वहीं महाराष्ट्र में सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को कोविड 19 के चलते 702 मौतों की सूचना दी है.