प्रधानमंत्री सड़क योजना भारत में असंबद्ध गांवों को अच्छी सड़क व संपर्क प्रदान करने की राष्ट्रव्यापी योजना है. जिसके तहत देश के लगभग सभी इलाकों में पक्की सड़क बनाना और उनकी मरम्मत करना भी शामिल है. इस योजना के तहत देश का हर गांव, शहर, जिला और राज्य एक दूसरे सड़क से जोड़े जा रहे हैं. सभी गांवों और शहरों को जोड़ने के लिए इस महत्वाकांक्षी योजना की शुरूआत की गई है. इससे शहरों तक पहुंचना बहुत आसान हो गया है.
वर्तमान की केन्द्र सरकार भी सड़कों की हालत को सुधारने पर काफी घ्यान दे रही है. विशेषकर राष्ट्रीय राजमार्गो और एक्सप्रेसवे से जुड़ने का लाभ इसके आसपास के गांवों को मिल रहा है. लेकिन अभी भी देश के कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां सड़कों का घोर अभाव है. सड़क न होने की समस्या आज भी भारत के कई ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यों की त्यों बनी हुई है. कहने को तो देश का विकास हो रहा है, पर अभी भी देश के पिछड़े गांव व कस्बे इस विकास की गति में कही पीछे रह गये हैं. अच्छी सड़क की सुविधा न होने की वजह से दुर्घटना की संभावना अधिक बनी रहती है.
क्या अब प्यार और संबंध भी डिजिटल हो जाएंगे
देश के कई ऐसे ग्रामीण क्षेत्र हैं, जो प्रत्येक वर्ष बाढ़ की समस्या से जूझते हैं. जब बाढ़ का पानी उतरता है तो वहां बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव नज़र आता है. इसी में एक सड़क भी है, जो हर साल बाढ़ की भेंट चढ़ जाता है. इन्हीं गांवों में एक बिहार के मुजफ्फरपुर जिला स्थित मुसहरी राजवाड़ा पंचायत के वार्ड 12 से गुजरने वाली सड़क का है. जो हर साल यहां से बहने वाली बूढी गंडक नदी में आने वाली बाढ़ के उपरांत जर्जर हो जाती है. यह पंचायत बोचहां ब्लॉक की सीमा से सटी हुई है. इस पंचायत के वार्ड संख्या 7 में अनुसूचित जनजाति समुदाय की बहुलता है. वर्तमान मुखिया शिवनाथ प्रसाद यादव के घर से सटे बांध उस पार एक गांव पीर महम्मदपुर है. समूचा गांव बाढ़ग्रस्त क्षेत्र के अंतर्गत आता है. ऐसी जगहों पर बाढ़ आने की वजह से सड़कों की स्थिती सबसे अधिक दयनीय है.
इस संबंध में गांव की एक बुज़ुर्ग रीना देवी स्थानीय जनप्रतिनिधि की उदासीन भूमिका पर गुस्से का इज़हार करते हुए कहती हैं कि ‘‘जे भी मुखिया वोट मांगे आवलन बोललन की इंद्रवास दिलवायम, सड़क बनवायम, रउआ सब के सारा समस्या के सामाधान हो जाई. सब कोई मिल के हमारा के जिताउ लेकिन जब जित जा लन तब कुछ न करलन. कौनो कुछ न कैलन सड़के के समस्या जस के तस बनल बा।’’ (जो भी मुखिया वोट मांगने आते हैं, कहते हैं कि इंदिरा आवास दिलाएंगे, सड़क बनवा देंगे, आप सभी की सभी समस्याओं का निराकरण कर देंगे, सब मिलकर मुझे विजयी बनाओ, लेकिन जीत जाने के बाद कुछ नहीं करते हैं, किसी ने कुछ नहीं किया, सड़क की समस्या आज भी जस की तस बनी हुई है) वहीं एक अन्य महिला कामनी कुमारी बताती हैं कि सड़क अच्छी न होने की वजह से कई बार सड़क दुर्घटना में बच्चों की मौत हो जाती है.
वह कहती हैं कि ‘हमारी सबसे ज्यादा समस्या सड़क से ही जुडी हुई है. कुछ दिन पहले एक गर्भवती महिला तक केवल सड़क अच्छी नही होने की वजह से एम्बुलेंस समय से पहुंच नहीं सकी. जिससे जन्म लेते ही कुछ जटिलताओं के उसके बच्चे की मौत हो गई. कामनी बताती हैं कि गांव में सड़क खराब होने के कारण गाड़ी गांव तक पहुंच नहीं पाती है, इसलिए मरीज़ को खाट पर उठाकर मुख्य सड़क तक ले जानी पड़ती है. बाढ़ के समय समस्या बहुत अधिक बढ़ जाती है. इस समस्या के हल के लिए ग्रामीण कई बार धरना-प्रदर्शन भी कर चुके हैं, लेकिन नतीजा सिफर ही रहा.
गांव में ही राशन की दूकान चलाने वाले 32 वर्षीय बिट्टु कुमार कहते हैं कि ‘बारिश के समय में बहुत कठिनाइओं का सामना करना पड़ता है. सड़क पूरी तरह से टूट जाती है जिसमें बड़े बड़े गड्ढ़े बन जाते हैं. अक्सर लोग उन गढ्ढों में गिर कर घायल हो जाते हैं, वहीं इन गढ्ढों में फंस कर गाड़ियां भी खराब हो जाती हैं. चाहे जितनी भी इमर्जेन्सी हो, लेकिन बारिश के समय कोई एम्बुलेंस भी गांव में नहीं आना चाहती है. मरीज़ को खाट पर लिटा कर मुख्य सड़क तक ले जाना पड़ता है. वह कहते हैं कि हमारी अधिकतर समस्या सड़क से जुड़ी हुई है. यदि सड़क ठीक हो जायेगी तो हमारी आधी समस्या का निवारण हो जाएगा.
बिट्टू कहते हैं कि इस खस्ताहाल सड़क की वजह से हमें ब्लॉक ऑफिस, बैंक या कचहरी जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में कोई भी अंदाज़ा लगा सकता कि बुज़ुर्गों को कितनी दिक्कत होती होगी. वह बताते हैं कि नदी से कुछ दूरी पर एक प्राथमिक विद्यालय का भवन भी बाढ़ की भेंट चढ़ चुका है. स्कूल का समूचा भवन नदी मे कटकर गिर गया, जिसके बाद इसे दूसरी जगह शिफ्ट करनी पड़ी और आज यह एक अस्थाई भवन में संचालित हो रहा है. जिसकी वजह से शिक्षण कार्य में बहुत दिक्कत होती है. वहीं 12 वर्षीय सोना कुमारी कहती है कि मुझे साइकिल चलाना बहुत पसंद है. मैं साइकिल से ही स्कूल जाना चाहती हूं लेकिन रोड पर गढ्ढा होने की वजह से मैं बहुत बार गिर गई हूं. इसकी वजह से अब मैं पैदल ही स्कूल आना जाना करती हूं.
‘बेरोजगारी के दौर में युवा शक्ति कौशल और शिक्षा’
राजवाड़ा पंचायत के राकेश कुमार बताते हैं कि सड़क से जुड़ी समस्या को लेकर मुज़फ़्फ़रपुर के जिलाधिकारी से भी बात की गई. ग्रामीणों ने राजधानी पटना जाकर सरकार और अधिकारियों के समक्ष धरना-प्रदर्शन भी किया, परंतु कोई सुनवाई नहीं हुई, केवल आश्वासन दिया जाता है. आज भी हालात जस के तस कायम है. बाढ़ आती है तो सबकुछ तबाह हो जाता है. अब कोई उम्मीद नही है. ग्रामीण सबकुछ करके थक गए हैं. वहीं गांव के मुखिया कहते हैं कि वह अपने स्तर से लगातार प्रयास कर रहे हैं कि इस समस्या का कोई स्थाई समाधान निकल सके.
बहरहाल, इस बाढ़ग्रस्त इलाके के निवासियों की दर्दभरी दास्तान अखबारों की सुर्खियां तो जरूर बनती है, पर लोगों को सुविधा और योजना का लाभ नहीं मिल पाता है. सड़क विहीन गांव की यह समस्या कमोबेश भारत के विभिन्न राज्यों की है. जहां बाढ़ आते ही सबकुछ उजड़ जाते हैं. पुनर्स्थापन और राहत कार्य के बाद भी ठोस बसावट और जन-जीवन पटरी पर आने में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. यदि बाढ़ पूर्व उपयुक्त तैयारी व प्रबंधन कर लिया जाए तो कुछ हद तक समस्याओं पर नियंत्रण किया जा सकता है. बाढ़ के बाद प्रभावित सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा को दुरुस्त करने के लिए आला अधिकारियों के साथ-साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों की इच्छाशक्ति भी बेहद जरूरी है. (चरखा फीचर)