Breaking News

होबार्ट इंटरनेशल टूर्नामेंट के महिला युगल वर्ग के फाइनल में इस महिला टेनिस खिलाड़ी ने बनाई जगह

भारत की स्टार महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने डब्ल्यूटीए सर्किट में अपनी शानदार वापसी का सफर जारी रखते हुए शुक्रवार को होबार्ट इंटरनेशल टूर्नामेंट के महिला युगल वर्ग के फाइनल में जगह बना ली है। दो साल बाद कोर्ट पर वापसी कर रहीं सानिया ने अपनी यूक्रेन की साथी नादिया किचेनोक के साथ मिलकर सेमीफाइनल में चेक गणराज्य की मैरी बाउज्कोवा और स्लोवेनिया की तमारा जिदानसेक की जोड़ी को 7-6(3), 6-2 से हराया।

सानिया और किचेनोक की जोड़ी ने यह मैच एक घंटे 24 मिनट में अपने नाम किया। इस जोड़ी ने मैच में 15 ब्रेक पॉइंट हासिल किए, लेकिन सिर्फ चार को अपने पक्ष में मोड़ पाईं।

फाइनल में इस जोड़ी का सामना चीन की जोड़ी झांग शुई और पेंग शुई से शनिवार को होगा।

About News Room lko

Check Also

थाईलैंड पर बड़ी जीत दर्ज करने उतरेंगी बेटियां, दो जीत दर्ज कर चुकी है भारतीय टीम

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी में महिला टीम लगातार तीसरे जीत दर्ज करने उतरेगी। सलीमा टेटे ...